सिलीगुड़ी.भारत-नेपाल पर सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर 12 लाख रूपये से भी अधिक मूल्य के अवैध सामान बरामद किये गए हैं.इन सभी मामलों में कुल सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.एसएसबी द्वार दी गयी जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के दौरान चार लाख 97 हजार रूपये मूल्य के ड्रग,पांच लाख 76 हजार की लकड़ी,55 हजार 100 रूपये के विदेशी सामान और सुपारी,करीब हजार रूपये मूल्य के खाद और 44 हजार रूपये मूल्य के पशु जब्त किये गए.
एसएसबी ने बताया कि पहली जब्ती 23 मइ को हुयी.41वीं बटालियन के जवानो ने कार्यवाइ कर सुपारी जब्त किया. इस सिलसिले में खोरीबाड़ी थानार्न्गत भेलकुतजोत की रहने वाली महिला रीना सरकार (30) को गिरफ्तार किया गया.उसी दिन नयाबाड़ी बीओपी के निकट 53 वीं बटालियन के जवानों ने तीन लाख 78 हजार रूपये मूल्य की अवैध साल की लकड़ी बरामद की.इसे भारत-भूटान सीमा पर बरामद किया गया.
इस अभियान के अगले दिन यानि 24 तारीख को नशीला पदार्थ पानीटंकी बीओपी के 48 तथा 49 नंबर पीलर के निकट से बरामद किया गया. यहां नेपाल की रहने वाली तीस वर्षीय महिला यशोदा सेठ को पकड़ा गया. इसके अलावा अन्य मामलों में दीपा भंडारी (26),मनोज साहा,मो करीम आदि को पकड़ा गया है. एसएसबी की ओर यह सभी जानकारी एपीओ अरविंद कुमार विक्सन ने दी है.