दोनों का इलाज जोरथांग अस्पताल में चल रहा है. जहां दोनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. तीनों महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं और उनका घर कोलकाता में है. मृतका की शिनाख्त रानाघाट निवासी सपना चक्रवर्ती (27) के रूप में हुई है.
वहीं अस्पताल में भरती सपना की दीदी श्रितिकना चक्रवर्ती (35) कोलकाता के गानापुर की रहनेवाली है और रिश्ते में बहन लगने वाली अश्ले रिकसन रेजिन भी कोलकाता की रहनेवाली है. खबर की पुष्टि करते हुए दक्षिण सिक्किम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तेंजिंग लोदेन लेप्चा ने बताया कि तीनों इन दिनों कोलकाता से दार्जिलिंग और सिक्किम की सैर करने आयी हुयी थी. आज तीनों दार्जिलिंग से सिक्किम जा रही थी. जोरथांग में तीनों ने कार चेंज भी की. वहां से वैगन आर कार किराया कर सिक्किम जाने के दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस ने हादसे की जानकारी तीनों के परिजनों को दे दी है. वहीं, इस हादसे में कार चालक आशीष बरदेवा को खरोच तक नहीं आयी. पुलिस इस घटना के मद्देनजर आशीष को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया.पुलिस ने खाई में गिरी कार को कब्जे में कर लिया है.