मालदा: खेल मैदान दखल कर युवा आवासन व अतिरिक्त जिला शासक के बंग्लो बनाने को लेकर उठ रहे तूफान का अंदाजा लगाकर जिला प्रशासन ने युवा आवासन निर्माण का काम फिलहाल स्थगित कर दिया.
आज दोपहर एक बजे के आसपास जिला शासक शरद द्विवेदी को साथ में लेकर पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु नारायण चौघरी खेल मैदान पहुंचे. जिला क्रीड़ा संस्था के सचिव गोपाल चौधरी भी खेल मैदान पहुंचे. मंत्री ने कहा कि मालदा जिले में खेलकूद के लिए मैदान की कमी है. इस मैदान को बच्चे खेलने के लिए इस्तेमाल करते हैं. यहां बड़ा सर्कस लगता है.
राजनीतिक सभा आयोजित की जाती है. इस मैदान को नष्ट होने नहीं दिया जायेगा. मंत्री ने जिला शासक को कहा कि खेल मैदान को बनाये रखते हुए युवा आवासन निर्माण करने के बारे में सोचना होगा. जिला शासक ने कहा कि बहुत जल्द निर्माणकारी संस्था व लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाया जायेगा.