19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजरत मोहम्मद मानवता के मसीहा

सिलीगुड़ी: मानवता के मसीहा इसलाम धर्म गुरु हजरत मोहम्मद ने अपना जीवन मानवता की सेवा में लगा दिया. असमानता, जात-पात से ऊपर उठ कर गरीबों व मजलूमों के हक के लिए संघर्ष किया. इसलिए पूरी दुनिया ने उन्हें दिल में बिठाया है. हमें भी भ्रष्टाचार, कुरीतियों, पाखंड, अशिक्षा, बेरोजगारी, अलगाववाद, आतंकवाद आदि से लड़ना है. […]

सिलीगुड़ी: मानवता के मसीहा इसलाम धर्म गुरु हजरत मोहम्मद ने अपना जीवन मानवता की सेवा में लगा दिया. असमानता, जात-पात से ऊपर उठ कर गरीबों व मजलूमों के हक के लिए संघर्ष किया. इसलिए पूरी दुनिया ने उन्हें दिल में बिठाया है.

हमें भी भ्रष्टाचार, कुरीतियों, पाखंड, अशिक्षा, बेरोजगारी, अलगाववाद, आतंकवाद आदि से लड़ना है. यह कहना है इमाम सदरे आजम का. वह मंगलवार को अंजुमन खिदमत-ए -खल्क (मानव सेवा से जुड़ी इसलामिक संस्था) द्वारा आयोजित जुलूस -ए-मोहम्मदी को संबोधित कर रहे थे. हजरत मोहम्मद की जयंती पर शहर में रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम और शोभायात्र निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में इसलाम धर्म के अनुयायियों ने भाग लिया.

रैली समसिया हाइ मदरसा से शुरू होकर, विद्यासागर रोड, बर्दवान रोड, एयर व्यू मोड़, सेवक रोड से आकर जामा मसजिद में एकत्रित हुई. वहीं दूसरी ओर, विधान नगर मुरालीगंज हाइस्कूल में आयोजित ईद-मिलाद-उलनबी के कार्यक्रम में उत्तर बंग विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि हमें अलगावादी शक्तियों से लड़ने की जरूरत है. हमारी एकता, विविधता, भाई-चारा ही हमारी शक्ति है. हम सब एक हैं. हम किसी भी हालत में एक रहेंगे. इस दिन हमें यह प्रण लेना चाहिए. कोई भी बाहरी ताकत हमें अलग न कर पाये. हम एक दूसरे के काम आयें, यही मानव-धर्म है. इससे बड़ा कोई धर्म नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें