Advertisement
सिलीगुड़ी में भी खूब दिखा चुनाव का खुमार
सुनसान रहीं सड़कें, अधिकांश दुकानें बंद हर ओर मतगणना को लेकर चरचा दोपहर बाद दिखी थोड़ी सी चहल-पहल सिलीगुड़ी : 17 अप्रैल को मतदान के दिन के बाद गुरूवार 19 मई को एक बार फिर से सिलीगुड़ी में दिनों भर चुनावी बुखार छाया रहा. मतगणना होने की वजह से सिलीगुड़ी के अधिकांश इलाकों में बंद […]
सुनसान रहीं सड़कें, अधिकांश दुकानें बंद
हर ओर मतगणना को लेकर चरचा
दोपहर बाद दिखी थोड़ी सी चहल-पहल
सिलीगुड़ी : 17 अप्रैल को मतदान के दिन के बाद गुरूवार 19 मई को एक बार फिर से सिलीगुड़ी में दिनों भर चुनावी बुखार छाया रहा. मतगणना होने की वजह से सिलीगुड़ी के अधिकांश इलाकों में बंद सा नजारा देखने को मिला. हिलकार्ट रोड, सेवक रोड, विधान रोड, बर्दमान रोड सहित अधिकांश सड़कें सुनसान दिखीं. मुख्य बाजार के साथ-साथ गली-मुहल्लों में स्थित दुकानें भी पूरी तरह से बंद थी. सबकी निगाहें चुनाव परिणाम की ओर टिकी हुई थी. इक्का-दुक्का निजी वाहनों को छोड़ दें तो सड़कों पर अधिकांश वाहनें भी नहीं दिखीं. सिलीगुड़ी से नक्सलबाड़ी, बागडोगरा एवं डुवार्स आदि रूटों पर बसों की आवाजाही भी देखने को कम मिली. शहर का यह सुनसान नजारा सुबह से ही देखने को मिल रहा था.
अधिकांश लोग अपने-अपने घरों में टीवी से चिपके हुए थे और चुनाव परिणामों पर नजर गड़ाये हुए थे. साढ़े दस बजे के बाद स्थिति साफ होती गई. यह बात तय हो गया कि राज्य में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी. समय बीतने के साथ-साथ तृणमूल के सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती गई और सिलीगुड़ी के अधिकांश इलाकों में लोग चुनाव परिणाम को लेकर ही चरचा कर रहे थे. इस बीच, पूरे राज्य में तृणमूल की जीत के बाद भी सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों में कोई खास उत्साह नहीं देखा गया. सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया की हार हुई है, संभवत: इसी वजह से तृणमूल समर्थक निराश थे. कहीं भी तृणमूल समर्थकों को जुलूस आदि निकालते नहीं देखा गया. दो बजे के बाद चुनाव परिणाम की स्थिति साफ हो गई.
उसके बाद बाजार में रौनक दिखने लगी. शाम को अधिकांश दुकानें खुल गई थी और वाहनों की आवाजाही भी देखी गई. इस बीच, चुनाव परिणाम को लेकर आम लोगों में मिश्रित प्रतिक्रिया है. सिलीगुड़ी नगर निगम के पांच नंबर वार्ड के अधीन गंगानगर इलाके की एक महिला मतदाता उषा सिंह ने कहा कि इस बार के चुनाव परिणाम में कुछ भी आश्चर्यनजक नहीं है. सिलीगुड़ी से माकपा उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य की जीत होगी, इसकी संभावना पहले से ही व्यक्त की जा रही थी. इसी तरह से राज्य में एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी, यह भी करीब-करीब तय था. कुछ अन्य मतदाताओं ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने दी बधाई ः विधानसभा चुनाव में भारी जीत पर सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन ने तृणमूल सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई दी है. संगठन के अध्यक्ष गोपाल खोरिया ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा है कि आने वाले पांच सालों में राज्य के विकास के लिए ममता बनर्जी काफी काम करेंगी. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा है कि सिलीगुड़ी तथा उत्तर बंगाल में ढांचागत सुविधाओं के विकास की ओर ममता बनर्जी ध्यान देंगी.
चाय समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया ः सिलीगुड़ी मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल खोरिया ने ममता बनर्जी का ध्यान चाय बागानों तथा चाय श्रमिकों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया है.
ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि चाय उद्योग का उत्तर बंगाल में एक अलग महत्व है. काफी लोगों को यहां रोजगार मिलता है. उम्मीद है कि ममता बनर्जी दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद चाय श्रमिकों की समस्याओं को दूर करेंगी. श्री खोरिया ने यह भी उम्मीद जाहिर की है कि ममता बनर्जी बंद पड़े चाय बागानों को खोलवायेंगी तथा राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दुरुस्त करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement