23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव परिणाम के बाद तृणमूल नेताओं को सता रहा है हमले का डर

मालदा: चुनाव परिणाम के बाद हमले की आशंका से तृणमूल के कई नेता इन दिनों परेशान हैं. तृणमूल के शीर्ष नेताओं को लगता है कि चुनाव परिणाम के घोषणा होने के बाद कांग्रेस तथा माकपा गठबंधन के समर्थक तृणमूल नेताओं एवं समर्थकों पर हमले कर सकते हैं. तृणमूल के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर […]

मालदा: चुनाव परिणाम के बाद हमले की आशंका से तृणमूल के कई नेता इन दिनों परेशान हैं. तृणमूल के शीर्ष नेताओं को लगता है कि चुनाव परिणाम के घोषणा होने के बाद कांग्रेस तथा माकपा गठबंधन के समर्थक तृणमूल नेताओं एवं समर्थकों पर हमले कर सकते हैं. तृणमूल के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस तथा माकपा के नेताओं पर गुप्त बैठक करने का भी आरोप लगाया है. तृणमूल नेताओं का कहना है कि जिले में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं.
इनका परिणाम चाहे जो कुछ भी हो, गठबंधन के समर्थक तृणमूल के लोगों पर हमले कर सकते हैं. इन नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन के कई नेता अभी से ही अपने समर्थकों को भड़का रहे हैं. यहां उल्लेखनीय है कि जिले के सभी 12 विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस तथा गठबंधन उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है. यहां चुनाव से पहले ही तृणमूल समर्थकों पर हमले, घर में तोड़फोड़ आदि जैसे कई मामले थाने में दर्ज कराये गये हैं. यही वजह है कि चुनाव परिणाम के बाद हमले की आशंका तृणमूल के नेता व्यक्त कर रहे हैं.

तृणमूल नेताओं का कहना है कि माकपा के कुछ युवा नेता तथा एक-दो पूर्व विधायक माकपा समर्थकों को हमले के लिए उकसा रहे हैं. कांग्रेस के चांचल, हरिश्चन्द्रपुर, कालियाचक एवं वैष्णवनगर इलाके के कई नेता भी माकपा की इस साजिश में शामिल हैं. एक तृणमूल नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना के दिन से ही हमले की घटना घट सकती है. हमले को अंजाम देने के लिए माकपा तथा कांग्रेस नेताओं के बीच कई बार गुप्त बैठक भी हो चुकी है.

चांचल के चन्द्रपाड़ा, मालतीपुर, हरिश्चन्द्रपुर सहित कई अन्य स्थानों तथा कालियाचक के नवदायदुपुर, मोजामपुर, सेरशाही, वैष्णवनगर जैनपुर, शोभापुर, मोथाबाड़ी, बांगीटोला, इंगलिश बाजार के मिल्की तथा मानिकचक सहित इंगलिश बाजार नगरपालिका इलाके के कई वार्डों में तृणमूल समर्थकों पर हमले की घटना घट सकती है. सभी तृणमूल समर्थकों को पहले से ही सावधान रहने के लिए कहा गया है.

इसके अलावा जिले के डीएम तथा एसपी से भी शिकायत की गई है. उस तृणमूल नेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस तटस्थ भूमिका का पालन करेगी. इंगलिश बाजार से चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवार तथा मंत्री कृष्णेन्दु चौधरी का कहना है कि राजनीतिक आक्रमण, हिंसा तथा षड्यंत्र वामपंथी काफी पहले से करते आ रहे हैं. वह स्वयं भी कई बार वामपंथियों के हमले के शिकार हो चुके हैं. अब तो वामपंथियों के साथ कांग्रेस भी है. यह लोग राज्य की परिस्थिति को अशांत करना चाहते हैं.

उनका भरोसा प्रशासन पर है और उम्मीद है कि मतगणना के बाद प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी निष्पक्ष भूमिका का पालन करेंगे. उन्होंने धमकी देते हुए यह भी कहा कि तृणमूल समर्थकों पर हमले किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एक भी तृणमूल समर्थक पर हमला होगा, तो वह स्वयं तत्काल मौके पर पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें