तृणमूल नेताओं का कहना है कि माकपा के कुछ युवा नेता तथा एक-दो पूर्व विधायक माकपा समर्थकों को हमले के लिए उकसा रहे हैं. कांग्रेस के चांचल, हरिश्चन्द्रपुर, कालियाचक एवं वैष्णवनगर इलाके के कई नेता भी माकपा की इस साजिश में शामिल हैं. एक तृणमूल नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतगणना के दिन से ही हमले की घटना घट सकती है. हमले को अंजाम देने के लिए माकपा तथा कांग्रेस नेताओं के बीच कई बार गुप्त बैठक भी हो चुकी है.
चांचल के चन्द्रपाड़ा, मालतीपुर, हरिश्चन्द्रपुर सहित कई अन्य स्थानों तथा कालियाचक के नवदायदुपुर, मोजामपुर, सेरशाही, वैष्णवनगर जैनपुर, शोभापुर, मोथाबाड़ी, बांगीटोला, इंगलिश बाजार के मिल्की तथा मानिकचक सहित इंगलिश बाजार नगरपालिका इलाके के कई वार्डों में तृणमूल समर्थकों पर हमले की घटना घट सकती है. सभी तृणमूल समर्थकों को पहले से ही सावधान रहने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा जिले के डीएम तथा एसपी से भी शिकायत की गई है. उस तृणमूल नेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस तटस्थ भूमिका का पालन करेगी. इंगलिश बाजार से चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवार तथा मंत्री कृष्णेन्दु चौधरी का कहना है कि राजनीतिक आक्रमण, हिंसा तथा षड्यंत्र वामपंथी काफी पहले से करते आ रहे हैं. वह स्वयं भी कई बार वामपंथियों के हमले के शिकार हो चुके हैं. अब तो वामपंथियों के साथ कांग्रेस भी है. यह लोग राज्य की परिस्थिति को अशांत करना चाहते हैं.
उनका भरोसा प्रशासन पर है और उम्मीद है कि मतगणना के बाद प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी निष्पक्ष भूमिका का पालन करेंगे. उन्होंने धमकी देते हुए यह भी कहा कि तृणमूल समर्थकों पर हमले किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एक भी तृणमूल समर्थक पर हमला होगा, तो वह स्वयं तत्काल मौके पर पहुंचेंगे.