27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस निकाल एसडीओ को दिया ज्ञापन, आंदोलन करेंगे

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में पिछले दिनों एक हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या तथा कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर माकपा के युवा संगठन डीवाईएफआई ने मोरचा खोल दिया है. कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने तथा विभिन्न मांगों को लेकर डीवाईएफआई ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी के महकमा शासक को एक ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन में कानून व्यवस्था […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में पिछले दिनों एक हार्डवेयर व्यवसायी की हत्या तथा कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर माकपा के युवा संगठन डीवाईएफआई ने मोरचा खोल दिया है. कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने तथा विभिन्न मांगों को लेकर डीवाईएफआई ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी के महकमा शासक को एक ज्ञापन दिया.

इस ज्ञापन में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के साथ ही लगातार खुलते लॉटरी दुकान तथा आइपीएल मैचों पर सट्टेबाजी को लेकर भी चिंता जतायी गई है तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. डीवाईएफआई समर्थकों ने हिलकार्ट रोड के माकपा कार्यालय के सामने से एक रैली निकाली और एसडीओ कार्यालय तक गये. वहां सभी ने एसडीओ को ज्ञापन दिया. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए डीवाईएफआई के दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष जयंत साह ने बताया है कि शहर के सबसे प्रमुख सड़क सेवक रोड पर सबके सामने युवक की हत्या हो जाती है. इसके अलावा सेवक रोड तथा हिलकार्ट रोड में कई स्थानों पर अवैध कार्यकलाप हो रहे हैं. पुलिस की पहरेदारी नहीं के बराबर हो रही है. उन्होंने पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाते हुए आगे कहा कि पुलिस का खौफ नहीं होने की वजह से ही अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

आम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान शहर में कई लॉटरी दुकान खुल गये हैं. स्कूली बच्चों से लेकर घरेलु महिलाओं तक को इन लॉटरी के दुकानों पर चक्कर काटते देखा जा सकता है. पैसे की लालच में लोग अपना सर्वस्व लुटा रहे हैं. उन्होंने लॉटरी दुकानों को तत्काल बंद करने की मांग एसडीओ से की.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिलीगुड़ी में आईपीएल मैचों को लेकर बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी हो रही है. कई बुकी इस सट्टेबाजी को लेकर सक्रिय हैं. आइपीएल सट्टेबाजी के कारण ही एक युवक को कुछ दिनों पहले अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी. ऐसे सट्टेबाजों पर तत्काल लगाम लगाने की जरूरत है.श्री साह ने सिलीगुड़ी में सिंगिंग बारों पर भी अपना निशाना साधा और अवैध सिंगिंग बारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें