28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध प्रदर्शन से नारी-उत्पीड़न का समाधान नहीं : रमेश साह

सिलीगुड़ी : नारी के साथ छेड़छाड़, बलात्कार,अपमान, भेदभाव केवल पश्चिम बंगाल में नहीं, देश-दुनिया हर कोने में हो रहा है. इसका समाधान विरोध प्रदर्शन और जुलूस निकाल देने भर से नहीं होगा. मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर इसका समाधान नहीं हो सकता. महिला सशक्तिकरण और नारी-क्रांति जरूरी है. महिलाओं को मुखर होना होगा. उसे शरीर और […]

सिलीगुड़ी : नारी के साथ छेड़छाड़, बलात्कार,अपमान, भेदभाव केवल पश्चिम बंगाल में नहीं, देश-दुनिया हर कोने में हो रहा है. इसका समाधान विरोध प्रदर्शन और जुलूस निकाल देने भर से नहीं होगा.

मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर इसका समाधान नहीं हो सकता. महिला सशक्तिकरण और नारी-क्रांति जरूरी है. महिलाओं को मुखर होना होगा. उसे शरीर और मन से मजबूत होना होगा.

परिवार और समाज के सोच में बदलाव जरूरी है. यह कहना है भोजपुरी विकास परिषद के राज्य अध्यक्ष रमेश साह का. गौरतलब है कि भोजपुरी विकास परिषद के जिला कमेटी की ओर से रविवार को विशेष सभा का आयोजन किया गया था. सभा में पश्चिम बंगाल में सभी जिला, वार्ड, बस्ती में परिषद की ईकाई खोलने की बात की गयी.

अध्यक्ष ने बताया कि कई जगहों और संगठनों से फोन भी आ रहा है. भविष्य में परिषद की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. फिलहाल परिवार को बड़ा, मजबूत करने की हम कोशिश कर रहें है. बैठक में उपाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह, जिला महासचिव मकसूदन सहनी, मीडिया प्रभारी, मनोरंजन पांडेय सहित परिषद के विभिन्न सदस्य उपस्थित थें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें