23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोषाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल पर रुपये की हेराफेरी का आरोप

सिलीगुड़ी. महाराजा अग्रसेन रीसर्च एंड सर्विस फाउंडेशन द्वारा निर्माणाधीन मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल ‘अग्रसेन हॉस्पिटल’ पूरा होने से पहले ही विवादों में घिर गया है. यह विवाद कमेटी के कोषाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल द्वारा रूपये की हेराफेरी करने के आरोप के बाद उठा है. श्री अग्रवाल पर आरोप है कि कुछ दिनों पहले एक समाजसेवी ने हॉस्पिटल बाबत […]

सिलीगुड़ी. महाराजा अग्रसेन रीसर्च एंड सर्विस फाउंडेशन द्वारा निर्माणाधीन मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल ‘अग्रसेन हॉस्पिटल’ पूरा होने से पहले ही विवादों में घिर गया है. यह विवाद कमेटी के कोषाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल द्वारा रूपये की हेराफेरी करने के आरोप के बाद उठा है.

श्री अग्रवाल पर आरोप है कि कुछ दिनों पहले एक समाजसेवी ने हॉस्पिटल बाबत उनको चंदा दिया था, लेकिन उन्होंने वह चंदा ट्रस्ट में जमा नहीं करवाया. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा सोशल साइट व्हाट्सएप के जरिये हाल में ही हुआ है. एक ट्रस्टी सदस्य ने ही इस पूरे मामले को कुछ दिनों पहले ही व्हाट्सएप में डाल दिया है़ इस बात का खुलासा होने के बाद केवल ट्रस्टी कमेटी में ही नहीं, बल्कि पूरे सिलीगुड़ी में खलबली मचा दी है.

इस पूरे विवाद को लेकर ट्रस्ट की कमेटी के सदस्यों के बीच कई दौर की मीटिंग भी हो चुकी है. कमेटी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विवाद को मीटिंग के जरिये सुलझा लिया गया है. लेकिन मामले को व्हाट्सएप में अपलोड करनेवाले ट्रस्टी सदस्य पर गाज गिरने की आशंका है. उठे विवाद को लेकर कोषाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल से उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. वहीं, अध्यक्ष रामावतार बरेलिया ने बिजी होने का हवाला देते हुए दो मिनट बाद खुद कॉल करने की बात कह फोन काट दिया. खबर लिखे जाने तक श्री बरेलिया ने फोन नहीं किया. विदित हो कि करोड़ों की लागत से 250 बिस्तरों वाले इस मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शहर से करीब आठ किमी दूर फूलबाड़ी में युद्धस्तर पर निर्माण हो रहा है. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का काम समाप्त होने पर करीब डेढ़ महीने पहले हॉस्पिटल कैंपस में आयोजित एक विराट समारोह के दौरान ट्रस्टी कमेटी के पदाधिकारियों ने हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूरा होने पर इसे पूर्वोत्तर का सबसे मॉर्डन व विशाल हॉस्पिटल होने का दावा किया था.

विवादों का हो गया है निपटारा: जीतेंद्र मित्तल
सोशल साइट पर उठे विवाद को निपटा लिया गया है. कोषाध्यक्ष निर्मल अग्रवाल ने रूपये की कोई हेराफेरी नहीं की है. यह कहना है ट्रस्ट कमेटी के सचिव जीतेंद्र मित्तल का. उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल अपने पद व कर्तव्य का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाह कर रहे हैं. उन्होंने रूपये की कोई हेराफेरी नहीं की है. उन्होंने पायी-पायी का हिसाब कमेटी को दिया है. विवाद उठने के बाद हुयी मीटिंग में श्री अग्रवाल ने सभी के मौजूदगी में पायी-पायी का हिसाब दिया है और पूरे मामले को सॉर्ट आउट कर दिया गया है. व्हाट्सएप में पूरे मामले को अपलोड कर विवाद खड़ा करने के सवाल पर श्री मित्तल ने कहा कि इसके लिए एक जांच कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही अपलोड करनेवाले ट्रस्टी सदस्य पर कमेटी आगे की कार्रवायी करेगी. मामले को सोशल साइट पर अपलोड करने से काफी बदनामी हुई है. अच्छे व सामाजिक कार्यों की बदनामी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें