23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल लाइन पर ग्रामीणों का धरना

– बराचक में चार घंटों तक बाधित रहा ट्रेन परिचालन – स्टेशन फुट ओवरब्रिज विस्तार की मांग – कई स्टेशनों पर खड़ी रहीं एक दर्जन ट्रेन आसनसोल : रेल मंडल के बराचक स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के विस्तार की मांग के समर्थन में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने आसनसोल-सीतारामपुर मेन लाइन चार घंटों तक रोक […]

– बराचक में चार घंटों तक बाधित रहा ट्रेन परिचालन

– स्टेशन फुट ओवरब्रिज विस्तार की मांग

– कई स्टेशनों पर खड़ी रहीं एक दर्जन ट्रेन

आसनसोल : रेल मंडल के बराचक स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के विस्तार की मांग के समर्थन में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने आसनसोल-सीतारामपुर मेन लाइन चार घंटों तक रोक दी. उनका कहना था कि पिछले दस वर्षो से वे इसकी मांग कर रहे हैं तथा शनिवार को दो महिलाएं मालगाड़ी की दुर्घटना से बाल-बाल बचीं.

इस कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. विभिन्न ट्रेनों को स्टेशनों पर खड़ा किया गया. तृणमूल कांग्रेस नेताओं के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ. सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) आशीष भारद्वाज ने कहा कि महिलाएं गलत तरीके से रेल लाइन पार कर रही थीं. आंदोलन के आलोक में संबंधित विभाग कार्रवाई करेगा.

आंदोलनकारी ग्रामीणों ने कहा कि स्टेशन से चार रेल लाइन गुजरती हैं. स्टेशन का फुट ओवरब्रिज तीन लाइनों को ही कवर करता है. उत्तर की लाइन खुली है. ग्रामीणों को रेल लाइन पार कर स्टेशन आना पड़ता है.

शनिवार की सुबह सवा नौ बजे अंजू नोनिया व मुन्नी देवी ने खड़ी मालगाड़ी के नीचे से रेल लाइन पार करने का प्रयास किया. अचानक मालगाड़ी के आगे-पीछे होने से वे किसी तरह बचीं. सूचना मिलते ही ग्रामीण रेल लाइन पर बैठ गये. वे मंडल के वरीय अधिकारी से ब्रिज के विस्तार का आश्वासन मांगना शुरू किया. आरपीएफ,जीआरपी व पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया, लेकिन बात नहीं बनी.

आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी अभिजीत घटक, पार्षद गुरुदास चटर्जी उर्फ रॉकेट, पार्षद रोहित नोनिया व पार्षद दीपाली मंडल ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में वे इस संबंध में डीआरएम से वार्ता करेंगे. इसके बाद आंदोलन पौने दो बजे समाप्त हुआ.

रेल सूत्रों के अनुसार डाउन सियालदह-राजधानी प्रधानखांटा स्टेशन में 12. 51 बजे से 14.00 बजे और डाउन कोलकाता-राजधानी जसीडीह स्टेशन पर 13. 38 बजे से 14.02 बजे तक खड़ी रही. विभिन्न स्टेशनों पर एक दर्जन के अधिक ट्रेनें खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें