सिलीगुड़ी : दुर्घटनाएं ज्यादा मोटरसाइकिलों से होती हैं. देखा जाता है कि बिना हेलमेट का मोटरसाइकिल लोग चला रहे हैं. पर उन्हें गाइड नहीं किया जा रहा है. ऐसा भी है कि मोटरसाइकिल चलाने वाला हेलमेट पहना है पर पिछे बैठने वाला कुछ भी नहीं पहना है. कार चलाने वाले सीट बेल्ट नहीं लगाते.
कार या मोटरसाइकिल चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. यह भी दुर्घटना का कारण बन जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस पर ट्रैफिक पुलिस को ध्यान देना चाहिए. मोटरसारइकिलों पर पिछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए. उक्त बाते उत्तर बंगाल के विकास मंत्री गौतम देव ने कहीं.
वह एयरव्यू मोड़ में सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस के तत्वावधान में आयोजित ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोग ट्रैफिक नियम के प्रति जागरुक हो जाये तो दुर्घटनाएं कम होगी. इस के लिए ट्रैफिक पुलिस को जागरुकता अभियान चलानी चाहिए.
वहीं, सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने कहा कि शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को और भी दुरूस्त किया जायेगा. ट्रैफिक सप्ताह के तहत शनिवार को कार्ट मोड़ से एक विशाल पद यात्रा निकाली गयी. इसमें भारी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया. पदयात्रा एयर व्यू मोड पहुंची.
यहां ट्रैफिक सप्ताह का उद्घाटन मंत्री गौतम देव ने गुबारा उड़ा कर किया. इस दौरान जलपाइगुड़ी डिवीजन के डिवीजनल कमिश्नर आरडी मीणा, पुलिस कमिश्नर जगमोहन , सिलीगुड़ी की मेयर गंगोत्री दत्ता उपस्थित रहे. इस संबंध में एडीसीपी अमित सिंह ने कहा कि ट्रैफिक सुरक्षा सप्ताह पूरे देश में मनाया जाता है.
17 जनवरी तक ट्रैफिक सप्ताह चलेगा. इस दौरान अलग-अलग तरीके से ट्रैफिक के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जायेगा स्कूली बच्चों, बसों के चालकों को ट्रैफिक नियम के बारे में जानकारी दी जायेगी. बच्चों के लिए आर्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा.
इस अवसर पर सिलीगुड़ी के डीसीपी ओजी पाल, एसीपी ट्रैफिक विश्वनाथ हल्दर के अलावा और भी कई लोग उपस्थित थे.