23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान का बड़ा स्त्रोत है पुस्तक

आसनसोल: बुधा स्थित रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में युवा शिल्पी संसद का 10 दिवसीय पुस्तक मेला शुक्रवार से आरंभ हुआ. वर्दवान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके सरकार ने इसका उद्घाटन किया. इसके पूर्व आश्रम मोड़ से मेला परिसर तक स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ मेला कमेटी ने जुलूस निकाला. कुलपति डॉ सरकार ने कहा कि पुस्तक […]

आसनसोल: बुधा स्थित रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में युवा शिल्पी संसद का 10 दिवसीय पुस्तक मेला शुक्रवार से आरंभ हुआ. वर्दवान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके सरकार ने इसका उद्घाटन किया. इसके पूर्व आश्रम मोड़ से मेला परिसर तक स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ मेला कमेटी ने जुलूस निकाला. कुलपति डॉ सरकार ने कहा कि पुस्तक मेला ज्ञान का सागर है.

इसमें विचारों का आदान- प्रदान होता है. ज्ञान संग्रह का मुख्य स्त्रोत पुस्तक है. पुस्तक व्यक्ति में भावना की सृष्टि करती है. मेला में पुस्तक केवल बिक्री के लिए नहीं लायी जाती है, बल्कि यह सामाजिक चेतना उत्पन्न करने का भी कार्य करती है. मूल मंत्र यह है कि अब भी सब कुछ खोया नहीं है. देश की सभ्यता व संस्कृति बची है. इसका अलख जगाने रखने के लिए पुस्तक सर्वोत्तम साधन है. पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशोभन भट्टाचार्य ने कहा कि नशा करना है, पुस्तक का नशा करें. बच्चों में इस नशा को अपनाने पर जोर दिया जाना चाहिए. एसडीएम अमिताभ दास ने कहा कि पुस्तक मित्र व संपदा है. समाज व व्यक्ति की पहचान करने में सहायक है. ट्विटर, फेसबुक के बावजूद पुस्तक के लिए लोग दौड़ते है.

पुस्तक मेला कमेटी की पुस्तिका का विमोचन किया गया. उच्च माध्यमिक परीक्षा में आसनसोल महकमा टॉप टू में आसनसोल कॉलेजिएट स्कूल के अभिषेक चटर्जी (469 अंक), एनसी लाहिड़ी विद्या मंदिर के शुभमय चक्रवर्ती (467 अंक), माध्यमिक परीक्षा में आसनसोल महकमा टॉप थ्री में चित्तरंजन देशबंधू हाई स्कूल की अर्पिता नाग (669 अंक), शौभिक दे (668 अंक), उमारानी गोराई महिला कल्याण हाई स्कूल की सोहनी सरकार (663 अंक) व मनोलिना चौधरी (665 अंक) को सम्मानित किया गया. उदघाटन से पहले आश्रम मोड़ से मेला परिसर तक स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ मेला कमेटी ने जुलूस निकाला. इसमें आसनसोल ओल्ड स्टेशन हाई स्कूल, उमारानी गोराई महिला कल्याण स्कूल, पूर्व रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, शिशु भारती विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया.

मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ एस मुखर्जी, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज डॉ देवकुमार पांजा, मेयर तापस बनर्जी, उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल रेल मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार, एसबीआइ के सहायक महाप्रबंधक मनोरंजन हलदार, पार्षद पूर्णिमा दां, मेला कमेटी के संयोजक मलय सरकार आदि मौजूद थे. मेला में 68 स्टॉल लगे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें