सिलीगुड़ी: राज्य सरकार के योजना आइपीपी आठ की महिला कर्मचारियों को नौकरी से निकाले के लिए कर्मचारियों को दिये गये नोटिस पर जम कर हंगामा मचा है. आइपीपी आठ महिला संगठन की शैफाली भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य के आइपीपी आठ योजना के तहत 68 हेल्थ सेन्टर चला था.
यह योजना 1999 में शुरू हुई थी. इस हेल्थ सेंटर में अस्थायी 350 महिला कर्मी काम करती हैं. इनमें से 15 महिलाओं को काम छोड़ने का नोटिस मिला है. जिसका विरोध हम लोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम में इस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों की मांग है कि सभी 350 महिला कर्मियों को स्थायी किया जाये. साथ ही सभी सरकारी सुविधा मिले.
उन्होंने कहा कि इनकी मांग पूरा नहीं किया जाता है तो यह लोग 10 जनवरी से सड़क पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेंगे. अभी तक 15 महिलाओं को काम छोड़ने के लिए नोटिस मिला है. जो किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.