28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा उम्मीदवार ने विरोधियों पर साधा निशाना

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग जिला अंतर्गत माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार आनंदमय बर्मन ने अपनी जीत का दावा किया है़ उन्होंने कहा कि उनके मुकाबले जो विरोधी उम्मीदवार हैं वह फरजी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार तथा तृणमूल उम्मीदवार अमर सिन्हा पर जम […]

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग जिला अंतर्गत माटिगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार आनंदमय बर्मन ने अपनी जीत का दावा किया है़ उन्होंने कहा कि उनके मुकाबले जो विरोधी उम्मीदवार हैं वह फरजी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं.

उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार तथा तृणमूल उम्मीदवार अमर सिन्हा पर जम कर निशाना साधा़ श्री बर्मन सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि मतदाता विकल्प के अभाव में फरजी दस्तावेज धारकों को चुनाव में समर्थन देते आ रहे हैं. इस बार विकल्प के रूप में उनके पास भाजपा है़ उन्होंने कहा कि माकपा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार के खिलाफ फरजी जाति प्रमाणपत्र बनाने का आरोप पहले से ही है. इसको लेकर अदालत में मामला भी हुआ है.

इसके अतिरिक्त इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक और फरजी दस्तावेज धारक अमर सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल उम्मीदवार पर यह आरोप भाजपा ने नहीं बल्कि तृणमूल के ही एक बागी नेता ने लगाया है. ऐसे फरजी दस्तावेज धारक उम्मीदवारों को जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. श्री बर्मन ने दावा किया कि इस बार के चुनाव में उन्हीं की जीत हो रही है़ तृणमूल का अंतर्कलह का लाभ उन्हें मिल रहा है और उनकी जीत हो रही है़

पिछले 26 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े आनंदमय बर्मन पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. पेशे से शिक्षक श्री बर्मन ने कहा कि पिछले कुछ चुनाव में मतदाताओं को विकल्प नहीं मिल रहा था लेकिन इस बार विकल्प के रूप में वह मैदान में है. उन्हें राजनीति से कोई मतलब नहीं है. वह सिर्फ जनता की भलाई के लिये चुनाव मैदान में उतरे हैं. इलाके का विकास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है.

माकपा-कांग्रेस गठबंधन का कहना है कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे के पूरक के रूप में काम कर रहे हैं, के आरोप पर श्री बर्मन ने कहा कि विरोधी मिथ्या प्रचार कर रहे हैं. भाजपा की नीति जनता के सामने है. हम नरेंद्र मोदी के सबका साथ और सबका विकास के मंत्र पर भरोसा करते हैं.

बंगाल में सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का एकमात्र विकल्प भाजपा है. बंगाल को बांटने की राजनीति करने के आरोप पर अनंदमय बर्मन ने कहा कि भाजपा बांटने की नहीं बल्कि विकास की राजनीति करती है. गोरखालैंड अलग राज्य की मांग माकपाइयों के समय शुरू हुयी, जिसे ममता सरकार भी समाप्त नहीं कर पायी है. आज के पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित जिला सचिव कन्हैया पाठक ने कहा कि तृणमूल सरकार के समय जमीन माफिया व सिंडिकेट राज को काफी बढ़ावा मिला है. इसके अलावा भाजपा के जिला महासचिव मनोरंजन मंडल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष डा. विश्वजीत घोष सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें