Advertisement
बिलाइमारी अग्निकांड: प्रशासन का बड़े पैमाने पर राहत अभियान शुरू
65 परिवार के ढाई सौ लोग हुए बेघर अस्थायी कैंप में रहने की व्यवस्था मालदा : रतुआ के बिलाइमारी गांव में अग्निकांड की घटना के बाद प्रशासन की ओर से प्रभावितों की सहायता की जा रही है़ खाना बनाने के नमक से लेकर स्टोव एवं पीड़ितों के लिये पहनने के लिये कपड़े तक की व्यवस्था […]
65 परिवार के ढाई सौ लोग हुए बेघर
अस्थायी कैंप में रहने की व्यवस्था
मालदा : रतुआ के बिलाइमारी गांव में अग्निकांड की घटना के बाद प्रशासन की ओर से प्रभावितों की सहायता की जा रही है़ खाना बनाने के नमक से लेकर स्टोव एवं पीड़ितों के लिये पहनने के लिये कपड़े तक की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गयी है. प्रशासन की ऐसी तत्परता देख प्रभावित भी हैरान हैं. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की दोपहर रतुआ थाना अंतर्गत बिलाइमारी ग्राम पंचायत के आजिजटोला गांव में अग्निकांड में एक सौ से अधिक घर जल कर राख हो गये थे.
65 परिवार के 250 लोग बेघर हो गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही चांचल महकमा व रतुआ ब्लॉक प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण करना शुरू कर दिया है. खाना बनाने के लिये चावल-दाल आदि के अलावा प्रति परिवार 350 रूपये मसालों आदि के लिये भी दिया जा रहा है. घटना के बाद पीड़ितों के लिये रातोंराती 18 नलकूप लगाये गये हैं.
अपना सबकुछ खो चुके मोफिजुर आलम, हेफाजुल शेख आदि ने बताया कि आग्निकांड के बाद हम सड़क पर आ गये हैं. लेकिन प्रशासन की सहायता काफी सराहनीय है. चांचल के महकमा शासक पुष्पक राय का कहना है कि अग्निकांड से पीड़ित लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी. शुक्रवार की दोपहर से ही पीड़ितों की मदद के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी बिलाईमारी गांव पहुंच गये हैं. पंचायत तथा ब्लॉक प्रशासन की मदद से पीड़ितों की मदद की जा रही है.
अग्निकांड में किसी के मारे जाने की अब तक कोई सूचना नहीं है. प्रभावितों के रहने के लिए दो प्राथमिक विद्यालयों में कैंप लगाया गया है. खाने-पीने की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की जा रही है. रतुआ एक नंबर ब्लॉक के बीडीओ विश्वजीत चक्रवर्ती का कहना है कि अग्निकांड के पीड़ित कई परिवार स्वयं भी खाना बना रहे हैं.
प्रशासन की ओर से इन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है. राहत को लेकर लोगों में किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. यह सही है कि इस भयावह अग्निकांड में अधिकांश गांववाले अपना सबकुछ गंवा बैठे हैं. उम्मीद है कि प्रशासन की मदद से ये लोग दुख की इस घड़ी का मुकाबला कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement