सिलीगुड़ी : इन दिनों सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल के मौसम में अचानक बदलाव की वजह से लोग भीषण गरमी से तप रहे हैं. शुक्रवार को तो स्थिति काफी खराब थी़ तापमान का पारा अचानक चढ़ गया़ दूसरे दिन शनिवार को इसमें थोड़ी गिरावट आयी़ हांलाकि इससे राहत जैसी कोइ बात नहीं है़ तपीश में कोई कमी नहीं आयी है. सिलीगुड़ी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बंगाल में मई-जून में पड़नेवाली गरमी का एहसास इसबार लोगों को अप्रैल में ही होने लगा है.
मौसम विभाग की माने तो सप्ताह भर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. अगले शनिवार को हल्कि बारिश की संभावना है. मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सिलीगुड़ी व आस-पास का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
24 घंटे में ही तापमान में गिरावट हुई है लेकिन तपिस बरकरार है. दिन के चढ़ते-चढ़ते सूर्य देवता अपने रौद्र रूप में आ जाते हैं और लोग घरों में ही दुबके रहने में अपनी भलाई समझते हैं.
बहुत जरूरी कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकलते हैं और कड़ी धूप से बचने के लिए लोग छाता, टोपी व चश्मों का व्यवहार करने लगे हैं वहीं, युवतियां सिर से पांव तक अपने पूरे शरीर को ढक कर सड़कों पर घूम रही हैं. हालांकि दिन ढलते-ढलते तापमान में गिरावट भी उतनी तेजी से ही हो रही है. देर रात को अभी भी लोगों को ठंड महसूस होता है.