सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी डीजल शेड के पास ही नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के जीएम आरएस विर्दी ने डेमू शेड, सिलीगुड़ी जंक्शन में इंटीग्रेटिंग सेक्यूरिटी सिस्टम, एनजेपी में 200 रेस्ट रनिंग रूम व तीस्ता रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर सिलीगुड़ी जंक्शन में इंटीग्रेटिंग सेक्यूरिटी सिस्टम लगाया गया है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं. श्री बिर्दी ने कहा कि ट्वाय ट्रेन भी सिलीगुड़ी से दाजिर्लिंग तक बहुत जल्द ही दौड़ेगी. मार्च महीने तक इसके शुरू हो जाने की संभावना है.
जीएम को रेलवे के कई यूनियनों ने अपनी-अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर कटिहार के डीआरएम एके शर्मा, एनजेपी के एरिया मैनेजर पार्थ सारथी शील के अलावा और भी कई रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे.