28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी कराटे एकाडेमी के 12 बच्चों को मिला मेडल

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कराटे एकाडेमी के छात्रों ने मुंबई में आयोजित ओकिनावा गोजुरयू कराटे डू इशिनकाई द्वारा 29वां अखिल भारतीय गोजुरयू कराटे टूर्नामेंट में 15 मेडल जीत कर सिलीगुड़ी का नाम रोशन किया. गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए चीफ इंस्ट्रक्टर देवाशीष ढ़ाली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने काता व कुमीते […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कराटे एकाडेमी के छात्रों ने मुंबई में आयोजित ओकिनावा गोजुरयू कराटे डू इशिनकाई द्वारा 29वां अखिल भारतीय गोजुरयू कराटे टूर्नामेंट में 15 मेडल जीत कर सिलीगुड़ी का नाम रोशन किया. गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए चीफ इंस्ट्रक्टर देवाशीष ढ़ाली ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने काता व कुमीते वर्ग में यह मेडल जीता है.

मेडल जीतने वाले छात्रों में योगित शर्मा, मानव मित्तल, मेहुल गर्ग, तनीषा गर्ग, श्रेयष बाजला, अमन अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, साहिल अग्रवाल, भव्या गोलयान, प्रियांशु भोआल, हंस गोयल व सुबीर सरकार हैं.

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में बंगाल से हिस्सा लेने के लिए उनकी ही टीम गयी थी. कई अन्य राज्यों से भी प्रतियोगी आये थे. लेकिन उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कुल चार स्वर्ण, चार रजत व सात कांस्य पदक जीता. ब्राइट एकाडेमी पंजाबीपाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्रों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ब्राइट एकाडेमी के निदेशक संदीप घोषाल सहित छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें