सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के भक्तिनगर थाना क्षेत्र के ज्योति नगर स्थित श्री राणी सती दादी जी मंदिर से लाखों रुपये के सोने, चांदी व नकद रुपये की चोरी हो गयी.
चोरी के संबंध में मंदिर के पुजारी ध्रुव चट्टाराई ने बताया की वह रात को 8.30 बजे मंदिर का पट बंद कर वह घर चले गये. उसके बाद वह शनिवार की सुबह 6 बजे मंदिर खोलने के लिए पहुंचे. उन्होंने मंदिर का मुख्य द्वार का ताला खोल दिया. फिर भी मंदिर का दरवाजा नहीं खुला. दरवाजा भीतर से बंद था. दरवाजा खोलने के लिए जोर लगाया गया, तो दरवाजा थोड़ा फांका हुआ. उस फांक से देखा कि अलमारी गिरी है और खिड़की टूटी हुई है.
उन्हें चोरी की आशंका हुई. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची तो मंदिर में देखा गया तो राणी सती दादी जी की सोने की मूर्ति भी नहीं थी. साथ ही अलमारी में रखा गया 25 लाख से अधिक का सोने व चांदी के जेवरात भी नहीं थे. यही नहीं मंदिर के अंदर दो दान बक्से थे. उन दान बक्से को भी चोरों ने तोड़ कर उसके पैसे निकाल लिये थे. वहीं मंदिर के मुख्य पुजारी हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह मंदिर में आरती कर के ही चले गये थे. उसके बाद वह मंदिर में नहीं गये. उन्होंने भी कहा कि चोरी 25 लाख रुपये से ज्यादा की हुई हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर को चोरों ने पूरी तरह से खाली कर दिया हैं. मंदिर में कुछ नहीं बचा है. उक्त मंदिर सेवक रोड से दो सौ कदम की दूरी पर स्थित है. इस चोरी की खबर किसी को कानों कान नहीं पहुंची.
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस इस इलाक में पेट्रोलिंग भी नहीं कर रही है. मौके पर पहुंचे एसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मंदिर से मुर्ति व कुछ सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी हुई है. चारों ने मंदिर की खिड़की तोड़ कर चोरी का अंजाम दिया है. श्री शर्मा ने कहा कि पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बहुत जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हर वार्ड में एक पुलिस अधिकारी व कांस्टेबलों को वार्ड की सुरक्षा का जिम्मा दिया जायेगा. पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके में सुरक्षा की बागडोर संभालेंगे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि मंदिर की चोरी मामले में सिलीगुड़ी खुफिया विभाग की टीम जांच में जुट गयी है.