19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे उत्तर बंगाल में 156 किन्नर भी करेंगे मतदान

सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही चुनाव आयोग द्वारा तरह-तरह के आंकड़े जारी किये जा रहे हैं. इसी क्रम में चुनाव आयोग ने किन्नर मतदाताओं की संख्या के आंकड़े भी जारी किये हैं. उत्तर बंगाल के 54 विधानसभा सीटों में इस बार कुल 156 किन्नर मतदाता भी मतदान करेंगे. चुनाव आयोग […]

सिलीगुड़ी. विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही चुनाव आयोग द्वारा तरह-तरह के आंकड़े जारी किये जा रहे हैं. इसी क्रम में चुनाव आयोग ने किन्नर मतदाताओं की संख्या के आंकड़े भी जारी किये हैं. उत्तर बंगाल के 54 विधानसभा सीटों में इस बार कुल 156 किन्नर मतदाता भी मतदान करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा जो आंकड़े उपलब्ध कराये गये हैं उसके अनुसार सिलीगुड़ी विधानसभा केन्द्र में एक भी किन्नर मतदाता नहीं हैं.

अगर कहें तो दार्जिलिंग जिले में किन्नर मतदाताओं की संख्या काफी कम है. दार्जिलिंग जिले के कुछ छह विधानसभा सीटों में किन्नर मतदाताओं की संख्या मात्र तीन है. दार्जिलिंग में एक किन्नर का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, जबकि फांसीदेवा में किन्नर मतदाताओं की संख्या मात्र दो है. ऐसे दार्जिलिंग जिले में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 13 लाख है. दार्जिलिंग जिले के कालिम्पोंग में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 90 हजार 325 है. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 94237 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 96 हजार 88 है. इसके मुकाबले सिलीगुड़ी में कुल मतदाताओं की संख्या कम है. सिलीगुड़ी में दो लाख 6 हजार 185 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 6245 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 99 हजार 640 है.

इस विधानसभा के अधीन कुल 238 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. बहरहाल, जहां तक किन्नर मतदाताओं का सवाल है तो ऐसे मतदाताओं की सबसे अधिक संख्या उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा विधानसभा केन्द्र में है. यहां कुल किन्नर मतदाताओं की संख्या 19 है, जबकि कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख नौ हजार 155 है. इनमें से पुरुष मतदाता एक लाख दस हजार 931 तथा महिला मतदाता 98 हजार 205 है. सबसे दिलचस्प आंकड़ा यह है कि सबसे अधिक किन्नर मतदाता उत्तर दिनाजपुर जिले में ही हैं.

उत्तर दिनाजपुर जिले के नौ विधानसभा सीटों में किन्नर मतदाताओं की संख्या 50 है. उत्तर दिनाजपुर जिले के बाद सबसे अधिक किन्नर मतदाता दक्षिण दिनाजपुर जिले में है. दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में किन्नर मतदाताओं की संख्या 11 है. इस तरह से कहें तो उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा के बाद सबसे अधिक किन्नर मतदाता बालुरघाट में हैं. बालुरघाट में ऐसे कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 60 हजार 446 है. इसमें पुरुष मतदाता 81 हजार 744 तथा महिला मतदाता 78 हजार 691 है.

मतदान के लिए इस विधानसभा केन्द्र के अधीन कुल 188 मतदान केन्द्र बनाये जा रहे हैं. दक्षिण दिनाजपुर जिले में बालुरघाट के बाद किन्नर मतदाताओं की सर्वाधिक संख्या गंगारामपुर में है. यहां कुल पांच किन्नर मतदाता हैं. उत्तर दिनाजपुर तथा दक्षिण दिनाजपुर जिले के बाद किन्नर मतदाताओं के मामले में मालदा से भी दिलचस्प आंकड़े जारी किये गये हैं. मालदा जिले में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं. इस जिले में कुल किन्नर मतदाताओं की संख्या 48 है. इनमें से सबसे अधिक नौ किन्नर मतदाता वैष्णव नगर विधानसभा केन्द्र में है. ऐसे यहां कुल मतदाता दो लाख दस हजार 584 है. इनमें से पुरुष मतदाता एक लाख 8 हजार 367 तथा महिला मतदाता एक लाख दो हजार 208 हैं. इन तीन जिलों को छोड़ दें तो उत्तर बंगाल के अन्य बचे जिलों में किन्नर मतदाताओं की संख्या अधिक नहीं है.

डुवार्स में कम किन्नर मतदाता: डुवार्स के जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरद्वार में किन्नर मतदाताओं की संख्या दूसरे जिलों के मुकाबले कम हैं. दार्जिलिंग जिले के बाद किन्नर मतदाताओं की संख्या डुवार्स में ही सबसे कम है. कालचीनी विधानसभा क्षेत्र में पांच, अलीपुरद्वार में दो, मदारीहाट में चार, मयनागुड़ी में एक तथा जलपाईगुड़ी में पांच किन्नर मतदाता हैं. इसी तरह से राजगंज में एक, डाबग्राम-फूलबाड़ी में पांच तथा नागराकाटा में एक किन्नर मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें