21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइचुंग ने भी परचा भरकर दिया करारा जवाब

सिलीगुड़ी : राज्य में 16वें विधानसभा चुनाव के लिए सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के तीनों सीटों (सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा) के लिए चुनावी घमासान राजनैतिक पार्टियों ने शुरू कर दी है. शनिवार को विभिन्न राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र भरकर चुनावी हुंकार भर दी है. सिलीगुड़ी सीट के लिए वाम-कांग्रेस गठबंधन के माकपा उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य […]

सिलीगुड़ी : राज्य में 16वें विधानसभा चुनाव के लिए सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के तीनों सीटों (सिलीगुड़ी, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी, फांसीदेवा) के लिए चुनावी घमासान राजनैतिक पार्टियों ने शुरू कर दी है. शनिवार को विभिन्न राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र भरकर चुनावी हुंकार भर दी है.
सिलीगुड़ी सीट के लिए वाम-कांग्रेस गठबंधन के माकपा उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य ने नामांकन-पत्र भरकर जहां विरोधियों को ललकारा वहीं, इसी सीट से तणमूल कांग्रेस (तृकां) के उम्मीदवार व फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया ने भी नामांकन का परचा भरकर करारा जवाब दिया. नामांकन-पत्र भरने से पहले अशोक के समर्थन में वाम-कांग्रेस गठबंधन की विशाल रैली शहर में निकली. यह रैली स्थानीय एयरव्यू मोड़ से शुरू हुई, जो हिलकार्ट रोड, हाशमी चौक, अस्पताल रोड होते हुए सिलीगुड़ी कोर्ट स्थित चुनावी कार्यालय (एसडीओ दफ्तर) पहुंची.
रैली में अशोक के समर्थन में कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार, फांसीदेवा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील तिर्की, सिलीगुड़ी की पूर्व कांग्रेसी मेयर गंगोत्री दत्ता, कांग्रेस के जिला महासचिव जीवन मजुमदार के अलावा वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला के अध्यक्ष जीवेश सरकार, राज्यसभा के पूर्व माकपा सांसद समन पाठक उर्फ सूरज के अलावा हजारों की तादाद में वाम मोरचा के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. श्री भट्टाचार्य ने सिलीगुड़ी सीट के लिए अपना नामांकन-पत्र चुनाव अधिकारी (एसडीओ) राजनवीर सिंह कपूर को सौंपा. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री भट्टाचार्य के लहजे से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उन्होंने केवल सिलीगुड़ी के लिए नहीं, बल्कि राज्य के सभी विधानसभा केंद्र के लिए परचा भरा है.
उन्होंने कहा कि आज उनके समर्थन में जो भीड़ उमड़ी है यह बंगाल में एक बार फिर राजनैतिक परिवर्तन की ओर इशारा कर रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वाम-कांग्रेस का यह गठबंधन जनता का गठबंधन है. बंगाल की जनता का मां-माटी-मानुष की सरकार से भरोसा उठ गया है और एक ही बात कह रही है ‘तणमूल हटाओ, बंगाल बचाओ’. दूसरी ओर बाइचुंग ने भी सिलीगुड़ी सीट से अपना नामांकन-पत्र भरकर वाम-कांग्रेस गठबंधन को करारा जवाब देते हुए कहा कि केवल महीने भर का इंतजार है जनता ही जवाब देगी कि बंगाल की जनता का भरोसा किस पर है.
उन्होंने कहा कि मुझे जनता पर भरोसा है. जनता मेरे साथ है. मेरा परिवार मेरे साथ है. दीदी मेरे साथ हैं. तृकां के सभी नेता-कार्यकर्ता-समर्थक मेरे साथ है. मीडिया के सवालों के जवाब में श्री भुटिया ने कहा कि मुझे तामझाम पर विश्वास नहीं है. इसलिए मैं रैली करके नामांकन भरने नहीं आया और न ही मैं रैली कर आम जनता को परेशानी में डालना चाहता हूं.
नामांकन-पत्र भरने से पहले श्री भुटिया चुनावी कार्यालय में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. इस दौरान श्री भुटिया के साथ उनकी पत्नी माधुरी टिपनिस भुटिया, दो बेटी केशी डोलकर भूटिया (07), समसारा (05) एवं बेटा उगेन भूटिया (07) मौजूद थे. इसके अलावा मंत्री गौतम देव, दार्जिलिंग जिला तृकां के अध्यक्ष रंजन सरकार, उपाध्यक्ष नांटू पाल, कृष्णचंद्र पाल, मदन भट्टाचार्य, संजय शर्मा व बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
आज बाइचुंग के अलावा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से तृकां के उम्मीदवार अमर सिन्हा, फांसीदेवा के उम्मीदवार कारलूस लाकड़ा ने भी अपना परचा भरा. वहीं, एसयूसीआइ-भाकपा (माले) गठबंधन की ओर से भी सिलीगुड़ी महकमा के तीनों सीटों के लिए नामांकन-पत्र भरा गया. सिलीगुड़ी सीट से एसयूसीआइ के तन्मय दत्ता, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से एसयूसीआइ के क्षितिज चंद्र राय एवं फांसीदेवा सीट से भाकपा (माले) के उम्मीदवार लालू उरांव ने परचा भरा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 मार्च यानी सोमवार को जलपाईगुड़ी में गौतम देव डाबग्राम-फूलबाड़ी सीट के लिए तृकां से अपना परचा भरेंगे.
इसी सीट के लिए वाम-कांग्रेस गठबंधन के माकपा उम्मीदवार दिलीप सिंह, शंकर मालाकार माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट के लिए कांग्रेस से और सुनील तिर्की फांसीदेवा सीट के लिए कांग्रेस से अपना परचा भरेंगे.शनिवार को दार्जिलंग जिले के अन्य विधानसभा सीटों से भी कइ उम्मीदवारों ने अपना परचा भरा है़
क्या कहते हैं जिला चुनाव अधिकारी
दार्जिलिंग जिले के चुनाव अधिकारी तथा डीएम अनुराग श्रीवास्तव ने बताया है कि शनिवार के दिन जिले के विभिन्न विधानसभा केंद्रों में कुल 12 उम्मीदवारों ने परचा भरा है‍.दार्जिलिंग में दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें