27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में ‘दीदी’ ने फूंका चुनावी शंख

सिलीगुड़ी. बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ‘दीदी’ ने सिलीगुड़ी में चुनावी शंखनाद फूंका. उत्तर बंगाल में पांच दिनों के चुनावी सफर के पहले दिन सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के घोषपुकुर के बिजलीमनी फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. इस […]

सिलीगुड़ी. बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ‘दीदी’ ने सिलीगुड़ी में चुनावी शंखनाद फूंका. उत्तर बंगाल में पांच दिनों के चुनावी सफर के पहले दिन सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के घोषपुकुर के बिजलीमनी फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला. इस चुनाव में वाम मोरचा-कांग्रेस-भाजपा के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ‘लाल-सादा-केसरिया’ का मिलावटी रंग से ही एकबार फिर तृकां की जीत होगी. मां-माटी-मानुष की सरकार को दोबारा बंगाल की सत्ता संभालने से कोई नहीं रोक सकता.

सुश्री बनर्जी ने केवल वाम मोरचा ही नहीं बल्की कांग्रेस, भाजपा एवं अन्य उन सभी क्षेत्रीय पार्टी को जमकर लताड़ा़ उन्होंने कहा कि वाम शासन में कांग्रेस नेताओं की हत्या पार्टी भूल सकती है लेकिन बंगाल की जनता नहीं. सिलीगुड़ी में कांग्रेस नेता उदय चक्रवर्ती की हत्या और उनका बलिदान वाम शासन की ही देन है. उन्होंने दक्षिण बंगाल के नंदीग्राम में हिंसक संग्राम को वाम शासन का काला दिन करार दिया. उन्होंने कहा कि तृकां 14 मार्च को कभी नहीं भूल सकती. 14 मार्च को तृकां प्रत्येक वर्ष नंदीग्राम शहीद दिवस के रूप में मनाते आ रही है और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी देती है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में केवल उत्तर बंगाल का नहीं, बल्कि पूरे बंगाल का जो विकास हुआ है यह विकास वाम शासन के 34 वर्षों में भी नहीं हुआ.

दीदी ने कहा कि वाम शासन में एक-एक कर कल-कारखाने बंद हुए. उद्योगपतियों ही नहीं बल्कि मजदूर-युवाओं का बंगाल से पलायन हुआ. बेरोजगारी बढ़ी. शिक्षा का मंदिरों को खूनसे सींचा गया. जबकि मां-माटी-मानुष की सरकार में बंद कल-कारखानों वापस खोला गया, बंगाल में निवेश बढ़ा. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों, बड़े-बड़े बिजनेसमैनों का बंगाल में भरोसा बढ़ा. भरोसा बढ़ा गरीब व आम जनता का. बंगाल में रोजगार के अवसर भी बढ़े और पलायन भी काफी हद तक कम हुआ. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दीदी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की सरकार में बंगाल का चहुमुखी विकास हुआ और भी विकास करना है.

विश्व पटल पर बंगाल की गरिमा वह ही लौटा सकती है. उन्होंने जनसभा के दौरान सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से युवा उम्मीदवार व फुटबॉलर बाइचुंग भुटिया, डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा से उम्मीदवार गौतम देव, फांसीदेवा से कारलोस लाकरा व माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से अमर सिन्हा को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे पर दीदी का विरोधियों पर पलटवार
ममता सरकार के नेता-मंत्रियों के विरूद्ध किये गये स्टिंग ऑपरेशन के सनसनीखेज खुलासे पर सिलीगुड़ी में एक चुनावी जनसभा के दौरान माकपा-कांग्रेस-भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जो विरोधी पहले से ही बड़े-बड़े स्कैंडल में फंसे हुए हैं वह भ्रष्ट पार्टी मां-माटी-मानुष की पार्टी को क्या बदनाम करेंगे. यह स्टिंग ऑपरेशन विरोधियों की चुनावी साजिश है. जब-जब चुनाव सामने होता है विरोधी तृकां को बदनाम करने की साजिश रचना शुरू कर देते हैं. दीदी ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो दूसरों को फंसाने के लिए गड्ढा खोदता है वह खुद फंसता है. उन्होंने कहा कि इस फरती स्टिंग ऑपरेशन से तृकां की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
पदयात्रा को लेकर शहर दिन भर रहा अस्त-व्यस्त
नंदीग्राम शहीद दिवस के नाम पर दीदी ने सिलीगुड़ी में जहां तृकां की ताकत दिखायी वहीं, आधे घंटे के पदयात्रा से पूरा शहर दिन भर अस्त-व्यस्त रहा. दीदी की सुरक्षा के लिए शहर के मुख्य सड़कों पर पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तगड़े इंतजाम किये गये थे. सुबह से ही शहर के चप्पे-चप्पे पर खाकी और सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. साथ ही पदयात्रा को लेकर कई घंटे पहले ही पुलिस ने वाहनों के रूटों में बदलाव कर दिया. इससे आम जनता को दिन भर परेशान होना पड़ा. विदित हो कि तृकां 14 मार्च को प्रत्येक वर्ष नंदीग्राम शहीद दिवस के रूप में मनाती है. इस बार इसे कोलकाता के बजाय सिलीगुड़ी में मनाने का दीदी ने पहले ही फैसला ले लिया था. इसके तहत शाम 5.10 बजे दीदी की यह विशाल पदयात्रा स्थानीय दार्जलिंग मोड़ से शुरू हुयी जो हिलकार्ट रोड, महानंदा सेतु, एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़ होते हुए हाशमी चौक पर 5.50 बजे पहुंची. इस पदयात्रा में तृकां के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व समर्थक भारी तादाद में शामिल हुए. यहां से दीदी रात्रि आराम के लिए सेवक रोड के तीन माइल स्थित एक होटल के लिए रवाना हो गयी. कल दीदी पहाड़ के तीनों विधानसभा सीटों का एक साथ चुनावी जनसभा कार्सियांग में करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें