21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हस्तक्षेप: कविता पाठ से पहले तृणमूल का चुनाव प्रचार, कवियों का मंच बना चुनावी मंच

सिलीगुड़ी: होली के मौके पर सांस्कृतिक संगठन रंगमंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कुछ समय के लिए तृणमूल कांग्रेस का चुनावी मंच बन गया. इस दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया ने अपने संबोधन में आम लोगों से वोट देकर जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा […]

सिलीगुड़ी: होली के मौके पर सांस्कृतिक संगठन रंगमंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कुछ समय के लिए तृणमूल कांग्रेस का चुनावी मंच बन गया. इस दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित सिलीगुड़ी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया ने अपने संबोधन में आम लोगों से वोट देकर जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह कोई नेता नहीं हैं, जो झूठे वादे करेंगे. वह खिलाड़ी हैं. उन्होंने फुटबॉल के जरिये 16 साल तक देश की सेवा की है. आने वाले दिनों में यदि वह सिलीगुड़ी से चुनाव जीतते हैं तो सिलीगुड़ी के लोगों की सेवा करेंगे.

अपने संबोधन में श्री भुटिया ने अपने ऊपर बाहरी उम्मीदवार होने का ठप्पा भी हटाने की कोशिश की. श्री भुटिया मूल रूप से सिलीगुड़ी के निकट पड़ोसी राज्य सिक्किम के निवासी हैं. वाम मोरचा चुनाव प्रचार के दौरान उनके सिक्किम के होने की बात को जोर-शोर से प्रचारित कर रहा है. इस बात का अहसास श्री भुटिया को भी है. उन्होंने अपने सिलीगुड़ी के होने के दावे किये. रंगमंच के मंच से आम लोगों को संबोधित करते हुए श्री भुटिया ने कहा कि सिलीगुड़ी उनकी कर्मभूमि रही है. फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद वह सिलीगुड़ी में अपना कारोबार कर रहे हैं. उनका इस शहर में एक पेट्रोल पंप है और उन्होंने यहां रहने के लिए एक घर भी ले रखा है. वह सिलीगुड़ी छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे.

अपने भाषण में उन्होंने चुनाव जीतने के बाद कई समस्याओं को दूर करने का वादा भी किया. रंगमंच द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में अतिथि के तौर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के भाई नरेन्द्र सिंह धौनी भी उपस्थित थे. उन्हें भी जब मंच से बोलने का मौका मिला, तो उन्होंने बाइचुंग भुटिया के जीत की अपील की. नरेन्द्र सिंह धौनी ने बाइचुंग भुटिया की तुलना अपने भाई महेन्द्र सिंह धौनी के साथ की और कहा कि देश के लिए वही खेल सकता है, जो पूरी तरह से ईमानदार हो. बाइचुंग भुटिया में ईमानदारी कूट-कूट कर भरी है. बाइचुंग भुटिया से प्रभावित होकर ही वह उनका चुनाव प्रचार करने के लिए सिलीगुड़ी आये हुए हैं. नरेन्द्र धौनी इतने में ही नहीं रूके, उन्होंने राज्य में एक बार फिर से ममता बनर्जी की सरकार बनने की स्थिति में बाइचुंग भुटिया को खेल मंत्री बनाने की मांग की.

कार्यक्रम के दौरान तृणमूल नेता तथा उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव भी कुछ क्षणों के लिए हाजिर हुए. आयोजकों ने उन्हें भी मंच से कुछ कहने का अनुरोध किया. श्री देव ने दो-तीन मिनट तक सभा को संबोधित किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रचार को लेकर संयम बरता. समारोह में सिलीगुड़ी के तृणमूल विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य भी उपस्थित थे. वह भी अपने संबोधन में चुनाव प्रचार से बचते रहे. कविता पाठ के लिए बने इस मंच से तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रचार को लेकर दर्शकों में बैठे कुछ लोग परेशान भी हुए. कइयों को समारोह के बीच से ही जाते देखा गया.

कवियों ने गुदगुदाया
रंगमंच द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवियों ने समां बांध दिया. एक बार जब कविता पाठ का दौर शुरू हुआ, तो दर्शक वाह-वाह करते रहे. हास्य कवि सम्मेलन में कुछ गंभीर बातें भी की गईं. इलाहाबाद से आये कवि बिनय बागी ने कश्मीर को लेकर जब अपनी कविता शुरू की, तो सभी में देशभक्ति का जबरदस्त जोश भर दिया. सबसे अधिक तालियां कार्यक्रम के संचालक राजेश चेतन के चुटकियों पर बजी. इस दौरान उन्होंने तरह-तरह के चुटकुले एवं व्यंग्य सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया. इस कवि सम्मेलन में एक कवि ऐसे भी थे जिनके हाव-भाव को देखकर ही लोग हंसने लगे थे. अखिलेश द्विवेदी नामक इस कवि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी सरकार पर जमकर व्यंग्यवाण छोड़ा. कवि सम्मेलन में अंजू जैन, वाहिद अली के अलावा कार्यक्रम के आयोजक तथा स्थानीय कवि करण सिंह जैन ने भी अपनी कविताओं से सबको प्रभावित किया.
क्या कहते हैं करण जैन
आयोजक संगठन रंगमंच की ओर से करण सिंह जैन ने कहा है कि यह कोई चुनावी मंच नहीं था. यहां पूरी तरह से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था. अतिथियों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें बोलने का मौका भी दिया गया. इस दौरान अतिथियों को स्वयं ही निर्णय करना चाहिए था कि उन्हें क्या बोलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें