28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव : सुरक्षा में नहीं होगी कोई कोताही

हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों के चार जवान जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक रहने के बाद भी प्रत्येक मतदान बूथ पर चार से अधिक अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की जायेगी़. जिले के सात विधानसभा केंद्रों एवं अलीपुरद्वार के मदारीहाट विधानसभा के 51 बूथों को मिलाकर कुल 1 हजार […]

हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों के चार जवान

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक रहने के बाद भी प्रत्येक मतदान बूथ पर चार से अधिक अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की जायेगी़. जिले के सात विधानसभा केंद्रों एवं अलीपुरद्वार के मदारीहाट विधानसभा के 51 बूथों को मिलाकर कुल 1 हजार 897 बूथों के लिये अर्द्धसैनिक बलों के 17 हजार 965 जवान आए हैं. जिसमें से 1 हजार 897 बूथों पर 8 हजार 400 जवानों को तैनात किया गया है.इसके बाद भी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील केंद्रो की जानकारी देने के लिये जिला चुनाव कार्यालय ने और समय मांगा है़

जिला शासक पृथा सरकार ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से चुनाव कराने के लिये अर्द्धसैनिक बलों की 105 कंपनियों की मांग की गयी है. अब इसमें से कितना मिलेगा यह साफ नहीं है. फिर भी प्रत्येक कंपनी के 133 जवानों में से 80 जवान बूथों पर तैनात रहेंगे. इसके अलवा जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या 14 सौ से अधिक है वहां सहायक बूथ बनाये जायेंगे. जिले में पुरूष मतदाताओं की संख्या 8 लाख 60 हजार 421 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 18 हजार 955 है. जिले में महिला मतदाताओं के मुकाबले 41 हजार 466 पुरूष मतदाता अधिक हैं.

जिले में सबसे अधिक 280 बूथ जलपाईगुड़ी विधानसभा केंद्र में है, जबकि सबसे कम बूथ राजगंज विधानसभा केंद्र में है.

इस बीच,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चुनाव में जहां भी गड़गड़ी हुयी है वहां अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी.इस विषय पर जिला भाजपा अध्यक्ष द्वीपेन प्रमाणिक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल घोष एवं जिला वाम मोरचा संयोजक सलिल आचार्य ने बताया कि पूरे राज्य में हत्या, बलात्कार, डकैती आदि जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था के नाम पर कुछ भी बचा नहीं है. राज्य पुलिस सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का होकर कार्य कर रही है. इसी वजह से चुनाव में इतना अधिक अर्द्धसैनिक बलों को उतारने की जरूरत पड़ी.

इधर, जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष तथा अलीपुरद्वार विधानसभा सीट के तृणमूल उम्मीदवार सौरभ चक्रवर्ती ने कि छह चरणों में चुनाव कराने को लेकर जो कुछ कहना है वह पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने पहले ही कह दिया है. जलपाईगुड़ी जिले में कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गिरावट नहीं आयी है़ इतनी अधिक संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का कोइ मलतब नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें