सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री बनर्जी जब भाषण दें, तो ध्यान से सुनियेगा! बस उनके हां को ना, और ना को हां मानियेगा! मुख्यमंत्री से पूछिए कहां है किसान मंडी?कहां है क्रेडिट कार्ड?किन 10 लाख युवाओं को रोजगार मिला? कोल्ड स्टोरेज कहां है? सुपर स्पेस्लिटी होस्टिपल कहां है? यदि ममता दीदी, कहें कि वाम ने कुछ नहीं किया, तो मानिए वाम ने ही सबकुछ किया. यह कहना है विधान सभा विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्र का. वें शुक्रवार को बाघाजतीन पार्क में एक जनसभा को संबोधित कर रहें थे.
हिंसा में तृणमूल के घर भी जलेंगे
तृणमूल हिंसा की राजनीति कर रही है. यदि घर लगेगी, घर जलेगा, तो केवल वाम का नहीं. तृणमूल का भी. सत्य का प्रतीत कुणाल घोष जेल के भीतर है, तो तृणमूल कोई बड़ा-छोटा नेता जेल में जा सकता है. जेल जाने से वाम नहीं डरती है. नेलशन मंडेला भी नस्लवाद के आंदोलन के खिलाफ 27 साल जेल में थे. हम भी जेल में जायेंगे. हम लोकसभा चुनाव के लिए आज जनसभा नहीं कर रहें. हम गणतांत्रिक मूल्य के लिए इकट्ठा हो रहें, कारण तृणमूल गणतांत्रिक मूल्य का गला दवा रही है. उन्होंने आगे कहा कि कुणाल ने खुद को चोर कहा. साथ में 12 अन्य हस्ती का नाम लिया. 12 नाम स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है. इसे मुख्यमंत्री को समझना चाहिए. जेल में आज कुणाल घोष को बंद करके उसके जुबान को बंद किया जा रहा, कल दूसरे तृणमूल नेता की बारी है.
आम आदमी की जेब काटेगी
राज्य सरकार द्वारा लगाया गया प्रवेश शुल्क बिना बताये डेढ़ हजार करोड़ वसूलेगी. अब सामान लेकर नक्सलबाड़ी जाने से आपको देना होगा टेक्स. मूल्य वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब विपक्ष की भूमिका में थी तो सड़क से लेकर विधान भवन में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव को जवाब देने के लिए कहती थी. अब राज्य में मूल्य वृद्धि है. बाहर आलू भेजने की मनाही पर भी आलू 13 रूपये में नहीं मिल रहा है. वह कहती है, इसके लिए राज्य सरकार नहीं केंद्र सरकार दोषी है.