21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन में पांचवें स्थान पर बंगाल

पर्यटकों के आगमन में हर साल 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी उत्तर बंगाल में पर्यटन विकास पर विशेष जोर कई नये पर्यटन केंद्रों का हो रहा है निर्माण शाहरुख खान शीघ्र करेंगे राज्य के पर्यटन का प्रचार सिलीगुड़ी : पर्यटन के मामले में पश्चिम बंगाल बहुत तेजी से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभर रहा है. […]

पर्यटकों के आगमन में हर साल 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी
उत्तर बंगाल में पर्यटन विकास पर विशेष जोर
कई नये पर्यटन केंद्रों का हो रहा है निर्माण
शाहरुख खान शीघ्र करेंगे राज्य के पर्यटन का प्रचार
सिलीगुड़ी : पर्यटन के मामले में पश्चिम बंगाल बहुत तेजी से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर उभर रहा है. केरल जैसे राज्यों को पछाड़ते हुए पर्यटन के मामले में पश्चिम बंगाल पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. ये बातें राज्य पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव अजीत रंजन वर्द्धन ने कहीं. वह शनिवार को जेके टायर हिमालयन ड्राइव कार रैली के उदघाटन अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले चार वर्षों के दौरान पर्यटकों के आगमन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर वर्ष ही भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां घूमने आ रहे हैं. राज्य पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के आगमन में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. आनेवाले दिनों में इस आंकड़े के और अधिक बढ़ने की संभावना है. श्री वर्द्धन ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर बंगाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पायलट परियोजना पर काम कर रही है. इसके तहत विभिन्न स्थानों पर नये पर्यटन केंद्र बनाये जा रहे हैं.
दार्जिलिंग के अलावा उत्तर बंगाल में पर्यटन के कई नये केंद्र स्थापित हो गये हैं. सिलीगुड़ी के निकट गाजलडोबा में एक नया पर्यटन केंद्र बनकर तैयार हो गया है. कई बड़े होटल वहां बन रहे हैं. पर्यटन से संबंधित और भी कई योजनाओं पर वहां काम चल रहा है.
उत्तर बंगाल के साथ-साथ पूरे पश्चिम बंगाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म अभिनेता शाहरुख राज्य के पर्यटन का प्रचार अभियान शुरू करेंगे. ‘विश्व बांग्ला’ ब्रांड के तहत शाहरुख खान को लेकर इन दिनों एक कॉमर्शियल की शूटिंग की जा रही है.
इस विज्ञापन के तैयार हो जाने पर यह टीवी और अन्य संचार माध्यमों पर नजर आने लगेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल में पर्यटन के विकास का अंदाजा इसी बात से लगाय जा सकता है कि यहां हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले वर्ष बागडोगरा एयरपोर्ट से 10 लाख यात्रियों ने यात्रा की. इस वर्ष भी भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक उत्तर बंगाल में आ रहे हैं.
कार रैली भूटान रवाना
जेके टायर हिमालयन ड्राइव कार रैली भूटान रवाना हो गयी. सिलीगुड़ी के सिटी सेंटर में शनिवार शाम को झंडी दिखाकर इस कार रैली को भूटान के मशहूर पर्यटन स्थल पारो के लिए रवाना कर दिया गया.
कार रैली के आयोजक जस्ट स्पोर्ट्स के निदेशक कमाल घोषाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार रैली में 60 कारें हिस्सा ले रही हैं. इस रैली के दौरान 1040 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी. सिलीगुड़ी से कार रैली भूटान के पारो पहुंचेगी और वहां से लौटते वक्त डुवार्स के मूर्ति आयेगी. रैली के साथ 20 गाड़ियों में अधिकारी एवं फर्स्ट-एड टीम के सदस्य जा रहे हैं. सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं, पूरे देश में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कार रैली का आयोजन हो रहा है.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब पिछली बार भूटान के दौरे पर गयी थीं तब उन्होंने पश्चिम बंगाल से सटे पड़ोसी देशों नेपाल, भूटान तथा बांग्लादेश के साथ संबंध प्रगाढ़ करने पर जोर दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस वर्ष रैली का आयोजन भूटान में किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें