इसमें शामिल होने के लिए कई राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. इस चरचा सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष तथा एक अन्य भाजपा नेता बादशाह आलम भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा जनता दल युनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्त को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने भी आने की पुष्टि कर दी है. स्वामी विवेकानंद को लेकर आयोजित चरचा सभा में भाजपा के नेताओं को आमंत्रित करने के संबंध में श्री दास ने बताया कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है. इसी वजह से भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया है. यह भी सही नहीं है कि सिर्फ भाजपा नेता ही इसमें शामिल होते हैं.
दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. सिलीगुड़ी के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य से भी आने का अनुरोध किया गया था. तृणमूल नेताओं को आमंत्रित करने की बात को वह टाल गये. श्री दास ने आगे बताया कि विवेकानंद को लेकर आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में कुल पांच स्थानों पर चरचा सभा का आयोजन हो रहा है. इसकी शुरूआत सिलीगुड़ी से की जा रही है. इसके अलावा पुरूलिया, बालुरघाट, सैकिया तथा कोलकाता में भी इसका आयोजन किया जायेगा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के उत्तर बंगाल कन्वेनर संजीव सिकदार तथा रणवीर मजूमदार भी उपस्थित थे.