27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद पर चरचा सभा का आयोजन आज

सिलीगुड़ी. स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं उनके कार्यों को लेकर रविवार को सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में एक चरचा सभा का आयोजन किया गया है. इस बात की जानकारी स्वामी विवेकानंद शारद शतवर्ष जन्मोत्सव कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तपन दास ने दी है. वह यहां सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर […]

सिलीगुड़ी. स्वामी विवेकानंद की जीवनी एवं उनके कार्यों को लेकर रविवार को सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में एक चरचा सभा का आयोजन किया गया है. इस बात की जानकारी स्वामी विवेकानंद शारद शतवर्ष जन्मोत्सव कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष तपन दास ने दी है. वह यहां सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस चरचा सभा में ‘हमारा भारत-अमर भारत’ विषय पर चरचा की जायेगी.

इसमें शामिल होने के लिए कई राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. इस चरचा सभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष तथा एक अन्य भाजपा नेता बादशाह आलम भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा जनता दल युनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दत्त को भी आमंत्रित किया गया है. उन्होंने भी आने की पुष्टि कर दी है. स्वामी विवेकानंद को लेकर आयोजित चरचा सभा में भाजपा के नेताओं को आमंत्रित करने के संबंध में श्री दास ने बताया कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार है. इसी वजह से भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया है. यह भी सही नहीं है कि सिर्फ भाजपा नेता ही इसमें शामिल होते हैं.

दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. सिलीगुड़ी के मेयर तथा माकपा नेता अशोक भट्टाचार्य से भी आने का अनुरोध किया गया था. तृणमूल नेताओं को आमंत्रित करने की बात को वह टाल गये. श्री दास ने आगे बताया कि विवेकानंद को लेकर आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में कुल पांच स्थानों पर चरचा सभा का आयोजन हो रहा है. इसकी शुरूआत सिलीगुड़ी से की जा रही है. इसके अलावा पुरूलिया, बालुरघाट, सैकिया तथा कोलकाता में भी इसका आयोजन किया जायेगा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है. संवाददाता सम्मेलन में संगठन के उत्तर बंगाल कन्वेनर संजीव सिकदार तथा रणवीर मजूमदार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें