28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैरा टीचर उतरे आंदोलन पर

संघर्ष. स्थायी शिक्षकों की तरह सभी सुविधाएं देने की मांग सिलीगुड़ी : राज्य में विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,विभिन्न संगठनों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का दौर भी तेज होता जा रहा है. अब पैरा टीचर भी अपनी कइ मांगो को लेकर आंदोलन करने वाले हैं. निखिलबंग पार्श्व शिक्षक समिति […]

संघर्ष. स्थायी शिक्षकों की तरह सभी सुविधाएं देने की मांग
सिलीगुड़ी : राज्य में विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,विभिन्न संगठनों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का दौर भी तेज होता जा रहा है. अब पैरा टीचर भी अपनी कइ मांगो को लेकर आंदोलन करने वाले हैं.
निखिलबंग पार्श्व शिक्षक समिति की ओर से आज नौ सूत्री मांगों के साथ सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार को ज्ञापन सौंपा गया. अविलंब मागें नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी गयी है.गौरतलब है कि पूरे पश्चिम बंगाल के प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की सहायता के लिये वाम मोरचा शासनकाल में ही पैरा टीचरों की नियुक्ति हुयी थी़ अब यही पैरा टीचर स्थायी शिक्षकों के समान ओहदा व वेतन देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
आंदोलनकारी पैरा टीचरों का कहना है कि विद्यालयों में स्थाइ शिक्षकों के समान कार्य करने के बाद भी उनसे काफी कम वेतन देकर सरकार नाइंसाफी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैरा टीचरों की नियुक्ति काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर की गयी थी़
पैरा टीचरों की मांग के अनुसार साठ वर्ष तक के लिए कार्य करने की मंजूरी सरकार ने दे दी़ वेतन में भी मामूली बढ़ोत्तरी की गयी थी. नियुक्ति पत्र के अनुसार पैरा टीचरों को चार क्लास ही लेना है़ आरोप है कि विद्यालय के स्थायी शिक्षक कार्यालय में कुर्सी तोड़ते हैं
एवं पैरा टीचरों से जबरन छह से सात क्लास कराते हैं. संगठन के सचिव अभिजीत नाग ने बताया कि पैरा टीचरों का भविष्य अंधकारमय है़ पिछले 12 वर्षों से विभिन्न मांगो को लेकर यह लोग आंदोलन कर रहे हैं. वाम मोरचा सरकार ने कुछ मांगे पूरी की थी़ वर्तमान राज्य सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है.
श्री नाग ने बताया कि वर्ष 2011 में सत्ता परिवर्तन के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी पैरा टीचरों को तीन वर्ष के अंदर स्थायी करने का वादा किया था़ पिछले विधानसभा चुनाव के बाद अब फिर विधानसभा चुनाव होना है‍. मुख्यमंत्री अपना वादा नहीं निभा पायीं. श्री नाग ने कहा कि पैरा टीचरों को स्थायी शिक्षकों की तरह ही सभी सुविधाएं देनी होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें