सिलीगुड़ी. भारत पहली बार आइस क्लाइम्बिंग विश्व कप प्रतियोगिता में शामिल हुआ है. और इसका श्रेरू जाता है सिलीगुड़ी के हाकिमपाड़ा के रहनेवाले निहाल सरकार को. 15-17 जनवरी, 2016 को दक्षिण कोरिया के च्योंगसोंग में आइस क्लाइम्बिंग विश्वकप में निहाल सरकार ने 24वां स्थान ग्रहण किया है.
इसके अलावा एशिया कप प्रतियोगिता में निहाल ने 12वां स्थान हासिल कर भारत देश को गौरवान्वित किया है. निहाल ने बताया कि अगर विदेशों जैसी आइस क्लाइम्बिंग की सुविधा, प्रशिक्षण एवं उपयुक्त यंत्र भारत में पाये जाते तो शायद भारत के लिए निहाल पहली बार ही विश्व चैंपियन का खिताब ला सकते थे. गौरतलब है कि भूगोल विषय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे सिलीगुड़ी के निहाल आइस क्लाइम्बिंग का भी शौक रखते हैं.
कोलकाता के नरेंद्रपुर राम कृष्ण मिशन विद्यालय से उच्च माध्यमिक की पढ़ाई करने के बाद ही निहाल का लगाव आइस क्लाइम्बिंग से हुआ. वर्ष 2014 में कश्मीर के पहलगाम की एक संस्था से आइस क्लाइम्बिंग की पढ़ाई कर उन्होंने सिक्किम के एवरेस्ट पर्वतारोही कुजंग ग्यास्को के नेतृत्व में आइस क्लाइबिंग का प्रशिक्षण लिया. निहाल ने बताया कि वह प्रशिक्षण के दौरान लद्दाख, सिक्किम के नाथुला आदि में बर्फ के पहाड़ो पर सर्वाधिक 6280 मीटर तक चढ़ाई कर चुके हैं. निहाल ने बताया कि उसके पिता ग्रामीण बैंक के कर्मचारी हैं एवं माता गृहिणी हैं, लेकिन उसके इस सपने में दोनों का काफी योगदान रहा है. सिलीगुड़ी में ग्रीन इनवायरमेंट प्रिजरवेसन सोसाइटी की ओर से सम्मान ज्ञापन किया गया.