श्री त्रिपाठी यहां सिलीगुड़ी में उत्तर बंग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आये हुए थे़ इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने इस मामले में वाइस चांसलर और राज्य के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है़.
Advertisement
मुख्य सचिव व वीसी से मांगी है रिपोर्ट
सिलीगुड़ी़ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाये जाने की घटना के बाद जिस तरह से यादवपुर विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाये गये, उससे राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी काफी नाराज हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से रिपोर्ट मांगी है़ इतना ही नहीं, इस मामले में क्या […]
सिलीगुड़ी़ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाये जाने की घटना के बाद जिस तरह से यादवपुर विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाये गये, उससे राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी काफी नाराज हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से रिपोर्ट मांगी है़ इतना ही नहीं, इस मामले में क्या कार्रवाई की गयी है, इसका जवाब उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से मांगा है.
इस बीच, उत्तर बंग विश्वविद्यालय में गुरुवार को 46वां दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल व कुलाधिपति केशरीनाथ त्रिपाठी उपस्थित थे़ इस दीक्षांत समारोह के दौरान पीएचडी स्कॉलरों को उपाधि प्रदान की गयी़ इसके अलावा 150 से भी अधिक छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement