सिलीगुड़ी़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जेएनयू में आतंवादी अफजल गुरू का समर्थन करने और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है़ इस मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सिलीगुड़ी के वेनस मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया़.
विद्यार्थी परिषद के कइ सदस्य यहां जमा हो गये और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की़ इनलोगों का कहना था कि एसएफआइ,आइसा,एआइएफ आदि छात्र संगठनों से जुड़े विद्यार्थियों ने देशद्राही काम किया है और इनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए़ विद्यार्थी परिषद ने उनलोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की भी मांग की़ इनलोगों ने कहा कि जब रोहित बेमुला और अखलाख की बात आती है तो कथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एकजुट हो जाती है़ अब इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सभी चुप्पी साधे हुए हैं और इनके खिलाफ कार्यवाही तक की मांग नहीं कर रहे हैं.आज के इस प्रदर्शन की अगुवाइ विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख अनुप भदानी कर रहे थे़