Advertisement
सुजापुर में गनी खान का परिवार होगा आमने-सामने
गनी खान की बेटी स्विटजरलैंड से मालदा आयीं लेबू बाबू का साथ देने को लेकर चर्चा मालदा : आगामी विधानसभा चुनाव में स्वर्गीय कांग्रेस नेता अब्दुल गनी खान चौधरी के परिवार के चाचा एवं भतीजा एक-दूसरे को मात देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. गनी खान चौधरी के भाई अबु नासेर खान चौधरी […]
गनी खान की बेटी स्विटजरलैंड से मालदा आयीं
लेबू बाबू का साथ देने को लेकर चर्चा
मालदा : आगामी विधानसभा चुनाव में स्वर्गीय कांग्रेस नेता अब्दुल गनी खान चौधरी के परिवार के चाचा एवं भतीजा एक-दूसरे को मात देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. गनी खान चौधरी के भाई अबु नासेर खान चौधरी उर्फ लेबू तृणमूल में शामिल होकर इस बार सुजापुर सीट से तृणमूल उम्मीदवार बन कर चुनाव में उतर रहे हैं.
तो दूसरी तरफ इसी सीट से कांग्रेस की ओर से गनी खान चौधरी के भतीजे ईशा खाना चौधरी को उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना है. लेबू बाबू स्वर्गीय गनी खान की बेटी जैस्मिन को चुनाव प्रचार में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
गत बुधवार को जैस्मिन खान चौधरी मालदा आयी हैं. आने के साथ ही वह लेबू काका के साथ इलाके में घूम रही हैं. इसी से इलाके में चर्चा शुरू हुई है. इस बार कांग्रेस के किले सुजापुर पर कब्जा करने की रणनीति तृणमूल ने तैयार की है. इस बारे में जैस्मिन ने कोई जवाब ना देते हुए कहा कि मैं भारत में अपने पिता के घर घूमने आयी हूं और इसी क्रम में काका और अन्य परिजनों से मिल रही हूं.
सुजापुर विधानसभा केंद्र कांग्रेस का गढ़ रहा है. 70 के दशक में अब्दुल गनी खान चौधरी यहां से पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित हुए थे. इसके बाद वह कांग्रेस में चले गये. सुजापुर के नागरिक कांग्रेस से अधिक स्वर्गीय गनी खान चौधरी को महत्व देते हैं.
फलस्वरूप विदेश से आयी स्वर्गीय चौधरी की बेटी पिता की स्मृति को सामने रखकर यहां तृणमूल को मजबूत स्थिति में खड़ी कर सकती हैं.सुजापुर सीट के कुल 208 बूथों में अभी मतदाताओं की संख्या दो लाख के करीब है. इस विधानसभा केंद्र के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतों में अधिकांश पर तृणमूल काबिज है. इस बार विधानसभा चुनाव में सुजापुर के लोगों के दिलों पर राज करने वाले स्वर्गीय चौधरी के घर में ही लड़ाई होगी.
सुजापुर से कांग्रेस के भावी उम्मीदवार स्वर्गीय गनी खान के छोटे भाई तथा दक्षिण मालदा के सांसद अबु हासेम खान चौधरी (डालू) के इकलौते पुत्र ईशा खान चौधरी. वर्तमान में ईशा वैष्णवनगर से विधायक हैं. गनी खान के तीसरे भाई लेबू बाबू विगत चुनाव में कांग्रेस की ओर से खड़े होकर काफी मतों से निर्वाचित हुए थे. इसके बाद वर्ष 2014 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गये एवं इस बार तृणमूल के उम्मीदवार होकर सुजापुर केंद्र से चुनाव लड़ेंगे.
इस विषय पर दक्षिण मालदा के कांग्रेस सासंद अबू हासेम खान चौधरी (डालू) ने बताया कि जैस्मिन हमारे घर की बेटी है और वो विदेश से मालदा घूमने आयी है. राजनीतिक प्रचार के विषय में उन्हें कुछ मालूम नहीं. लेकिन सुजापुर कांग्रेस का गढ़ था, है और हमेशा रहेगा. तृणमूल को यहां कोई स्थान नहीं मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement