19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीदी की ‘विकास यात्रा’ रहेगी जारीः डॉ रूद्रनाथ

सिलीगुड़ी. दीदी की ‘विकास यात्रा’ पूरे बंगाल में लगातार जारी है. बंगाल का चहुमुखी एवं आम जनता का मौलिक विकास ममता सरकार के मात्र पांच वर्षों में जो हुआ है, वह विकास वाम मोरचा के 34 सालों में भी नहीं हुआ. यह कहना है सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से तणमूल विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य का. वह […]

सिलीगुड़ी. दीदी की ‘विकास यात्रा’ पूरे बंगाल में लगातार जारी है. बंगाल का चहुमुखी एवं आम जनता का मौलिक विकास ममता सरकार के मात्र पांच वर्षों में जो हुआ है, वह विकास वाम मोरचा के 34 सालों में भी नहीं हुआ. यह कहना है सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से तणमूल विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य का. वह गुरूवार को तणमूल की ‘विकास यात्रा’ के मद्देनजर सिलीगुड़ी में आयोजित पद यात्रा से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने वाम मोरचा पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर वामपंथी गंदी राजनीति कर रहे हैं. आम जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि विरोधी तणमूल के विरूद्ध चाहे जितनी भी साजिश रचे, कोई फायदा नहीं होने वाला. बंगाल की जनता को बरगलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि हाल ही में विधानसभा चुनाव होने वाला है, चुनाव के नतीजे के बाद सब साफ हो जायेगा कि बंगाल की जनता आखिर किसके साथ है और दीदी के नेतृत्व में तणमूल को वापस बंगाल की सत्ता संभालने से कोई नहीं रोक सकता.

श्री भट्टाचार्य व दार्जिलिंग जिला तणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार उर्फ राणा दा के नेतृत्त्व में स्थानीय बाघाजतीन पार्क से एक विशाल पद यात्रा शहर में निकाली गयी. यह पद यात्रा कचहरी रोड, अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, एयरव्यू मोड़, महानंदा सेतु होते हुए सिलीगुड़ी बस टर्मिनस के नजदीक पहुंच कर समाप्त हुयी. पद यात्रा में जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, कृष्ण चंद्र पाल, मदन भट्टाचार्य, युवा नेता मनोज वर्मा के अलावा भारी तादाद में नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें