28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध: रास्ते के लिए नागरिक सड़क पर उतरे, मांग नहीं माने जाने पर बेमियादी जाम की चेतावनी, एक घंटे तक जाम किया एनएच 31

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 42 के निवासी मंत्री और वार्ड पार्षद के बीच टकराव में पिस रहे हैं. वार्ड के भूपेंद्र नगर इलाके में रास्ते की मरम्मत ना होने से बीस वर्षों से वार्डवासी परेशान है. अविलंब रास्ते की मरम्मत ना होने से अनिश्चित काल के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 बंद […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 42 के निवासी मंत्री और वार्ड पार्षद के बीच टकराव में पिस रहे हैं. वार्ड के भूपेंद्र नगर इलाके में रास्ते की मरम्मत ना होने से बीस वर्षों से वार्डवासी परेशान है. अविलंब रास्ते की मरम्मत ना होने से अनिश्चित काल के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 बंद करने का एलान यहां के लोगों ने किया.

उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव व वार्ड पार्षद दिलीप सिंह पर भड़के स्थानीय निवासियों ने रविवार की सुबह एक घंटे के लिए 31 नंबर राजमार्ग बंद भी कर दिया था.

सड़क अवरोध की खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने के आइसी राजेन छेत्री ने दल-बल के साथ वहां पहुंच कर नागरिकों को शांत कराया. तब जाकर करीब एक घंटे के बाद सड़क अवरोध समाप्त हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर देने से मार्ग के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी. अवरोध समाप्त होने के काफी देर बाद ट्राफिक व्यवस्था सामान्य हुई. इस जाम में कई पर्यटकों की गाड़ियां भी फंसी हुई थीं, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई.

समस्या यह है कि वार्ड नंबर 42 स्थित भूपेंद्र नगर से एक रास्ता महानंदा नदी को उतरता है. इस रास्ते से बालू-पत्थर लाद कर ट्रकों का आवागमन रोजाना होता है. इसकी वजह से रास्ते की अवस्था काफी खराब हो गयी है. हालत ऐसी है कि गाड़ियों के गुजरते समय इतनी धूल उड़ती है कि स्थानीय लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है. वर्षा काल में धूल की जगह कीचड़ से जिंदगी नरक बन जाती है. रास्ता चलना तक मुश्किल हो जाता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि करीब 20 वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी है.

विगत नगर निगम चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने रास्ते की मरम्मत कराने का वादा किया था, लेकिन चुनाव के बाद ना तो वार्ड पार्षद यहां आये और ना ही किसी दल ने नागरिकों के साथ खड़े होकर रास्ते की मरम्मत के लिए आवाज उठायी. स्थानीय निवासी राकेश छेत्री ने कहा कि नगर निगम के बाद स्थानीय वार्ड पार्षद व सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन दिलीप सिंह से रास्ते की मरम्मत के लिये आवेदन किये जाने पर उन्होंने कहा कि निगम के पास फंड का अभाव है.

रास्ते की मरम्मत उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय ही करा सकती है. यह इलाका उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के विधानसभा क्षेत्र में आता है इसलिए उनको जिम्मेदारी लेनी चाहिए. फिर उत्तर बंगाल विकास मंत्री से आवेदन किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 42 तृणमूल ने नहीं, बल्कि वाम मोरचा ने जीता है. रास्ता मरम्मत की गुहार वार्ड पार्षद से करें. राजनीतिक पेच की वजह से स्थानीय निवासी परेशान होकर आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर हो गये. आंदोलनकारियों ने एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि अगर अविलंब रास्ते की मरम्मत नहीं की गयी, तो अनिश्चित काल के लिये 31 नंबर राष्ट्रीय राज मार्ग को बंद कर दिया जायेगा.

इस विषय पर स्थानीय वार्ड पार्षद दिलीप सिंह से संपर्क करने करने पर उन्होंने बताया कि वार्ड वासी रास्ते की मरम्मत के लिये उनके पास आवेदन किये थे लेकिन वर्तमान में निगम की जो आर्थिक अवस्था है वह किसी से छिपी नहीं है. श्री सिंह ने बताया कि वार्ड वासियों के आवेदन पत्र के साथ एक वार्ड पार्षद की हैसियत से उन्होंने भी लिखित रूप से मंत्री से उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की ओर से रास्ते की मरम्मत का आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि रास्ते की मरम्मत के लिये एक परियोजना में इस कार्य कर्य को निगम की ओर से शामिल किया गया है, लेकिन इस परियोजना को मंजूरी मिलने में समय लगेगा क्योंकि वह करोड़ों की परियोजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें