22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये नेताजी

मना ‘देश प्रेम दिवस’ सिलीगुड़ी : जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी याद किये गये. आज के दिन को शहर में ‘देश प्रेम दिवस’ के रूप में मनाया गया. सरकारी, गैर-सरकारी संगठनों, राजनैतिक दलों, स्कूलों में दिन भर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसके तहत तणमूल […]

मना ‘देश प्रेम दिवस’
सिलीगुड़ी : जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी याद किये गये. आज के दिन को शहर में ‘देश प्रेम दिवस’ के रूप में मनाया गया. सरकारी, गैर-सरकारी संगठनों, राजनैतिक दलों, स्कूलों में दिन भर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.
इसके तहत तणमूल की जय हिंद वाहिनी की सिलीगुड़ी यूनिट की ओर से शहर में रंगारंग प्रभात फेरी निकाली गयी. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव व सिलीगुड़ी नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता नांटू पाल की अगुवायी में स्थानीय बाघाजतीन पार्क से शुरू हुई यह प्रभात फेरी पहले सुभाषपल्ली के नेताजी मोड़ में पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में तब्दील हो गयी. यहां नेताजी की मूर्ति पर मंत्री एवं अन्य सभी लोगों ने माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पण किया. साथ ही नेताजी के पद चिह्नों पर चलने का सबों ने संकल्प लिया. इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों को साथ लेकर जय हिंद वाहिनी ने वापस शहर के प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण किया.
वहीं, सिलीगुड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस की ओर से हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय जगदीश भवन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुबिन भौमिक, कुंतल गोस्वामी, महिला कांग्रेस की नेत सांता मित्र, युवा नेता प्रशांत सिहंल, अनिरूद्ध सिंह चौहान, मुख्तार अहमद, मीराज अहमद, गुलाम मुस्तफा के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नेताजी जयंती मनायी गयी.
साथ ही डाबग्राम विधानसभा यूथ कांग्रेस की ओर से सेवक रोड स्थित पीसी मित्तल बस स्टैंड से एनजेपी स्थित नेताजी मोड़ तक विशाल बाइक रैली निकाली गयी. आज वाम मोरचा की ओर से भी सुभाषपल्ली के नेताजी मोड़ में देशप्रेम दिवस मनाया गया. हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति की ओर से भी ओझा मेंशन स्थित कार्यालय के सामने नेताजी का जन्मदिन मनाया गया.इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर भी नेताजी की जयंती मनायी गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें