सिलीगुड़ी: एसजेडी के ठेका संबंधी जानकारी के लिए कोलकात्ता के अधिवक्ता शिवाजी सरकार धर ने आठ नवंबर को आरटीआई दायर किया था. जिसका जवाब उन्हें 28 नवंबर को मिला. मिली सूचना के अनुसार सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि जलपाईगुड़ी के भौमिक एंड कंपनी को ठेका दिया गया था. देवाशीष भौमिक इससे जुड़े है. सूत्रों के अनुसार देवाशीष और चंदन भौमिक एक ही शख्स है. चंदन भौमिक एसजेडीए का सदस्य है. ऐसे में सवाल उठता है कि एसजेडीए सदस्य को कैसे ठेका दिया जा सकता है.
चंदन भौमिक को इस असंवैधानिक कार्य के लिए इस्तीफा देना होगा. वामो चंदन भौमिक व देवाशीष भौमिक का रिस्ता जानना चाहती है. दोनों का पहचान-पत्र देखना चाहती है. इसके लिए वामो आरटीआई करवायेगी. उक्त बातें कही पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक नारायण भट्टाचार्य का. वें गुरूवार को अनिल विश्वास भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्हों ने कहा कि वें चंदन भौमिक के इस्तीफे की मांग करती है.
पूर्व नगर विकास मंत्री ने कहा कि तृणमूल सरकार ने विकास व परिवर्त्तन के नाम पर कुछ नहीं किया. स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग का हाल खस्ता है. हम उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवा व गंदी राजनीति के लिए आंदोलन करेंगे. इसके बाद उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में पठन-पाठन ठप करने, रजिस्ट्रार डॉ दिलीप कुमार सरकार को झूठे आरोप में फंसाकर विश्वविद्यालय का पैसा बवार्द करने के लिए आंदोलन करेंगे. विश्वविद्यालय की सेवाओं का कोई मानदंड नहीं है. परीक्षा नियंत्रण विभाग को अस्थायी कर्मचारी चला रहे है. प्रश्न-पत्र लीक हो रहे है. अयोग्य शिक्षक उत्तर पत्रिका जांच कर रहें है. इन सब विषयों को लेकर हम आंदोलन करेंगे.