सिलीगुड़ी: हिमालयन नेचर एंड एडवेंचर फाउंडेशन सिलीगुड़ी की ओर से प्रति वर्ष विकलांग बच्चों के लिए नेचर स्ट्डी कम एडवेंवर कैंप का आयोजन किया जाता है. 23वां एनुअल ऑल इंडिया नेचर स्ट्डी कम एडवेंचर कैंप फॉर द चैलेंजेड चिल्ड्रेन एंड यूथ 2013 का शुभारंभ 18 दिसंबर को होगा, जो 23 दिसंबर तक चलेगा.
इस कैंप में देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 150 विकालांग बच्चे भाग लेंगे. उक्त बातें एचएनएएफ के अध्यक्ष अशीष कुंडू ने कहीं.
उन्होंने कहा कि 29वां चिल्ड्रेन नेचर स्ट्डी कम एडवेंचर कैंप 25 दिसंबर को शुरू होगा, जो 29 दिसंबर तक चलेगा. इस कैंप में निशक्त छात्रों को पहाड़,झील व जंगल के बारे में जानकारी दी जाती हैं. बच्चों के खाने-पीने रहने की पूरी व्यवस्था की जाती हैं. किसी प्रकार की कमी नहीं रहती हैं. इस अवसर पर एचएनएएफ के सचिव शंकर मजूमदार व प्रदीप नाग उपस्थित थे.