बालुरघाट : अधिवक्ता की तलाश में गलती से मंत्री के घर में घुस जाने से दो व्यवसायियों को गिरफ्तार कर बालुरघाट थाना पुलिस ने जमानती धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया. घटना मंगलवारकी रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाना के कांग्रेस पाड़ा इलाके की है.
आज व्यवसायियों को बालुरघाट जिला अदालत में पेशी हुई.इस घटना से शहर में कोहराम मचा है. जिला कांग्रेस की ओर से घटना के खिलाफ विरोध जताया गया. जानकारी के अनुसार बालुरघाट शहर के साहब कछहरी व खिदिरपुर इलाके के दो व्यवसायी मधुसूदन दास व बासुदेव हलदर मंगलवार रात को सहकारिता मंत्री शंकर चक्रवर्ती के घर में गये.
वे दरअसल अधिवक्ता सुदीप राय चौधरी की तलाश में गये थे. क्योंकि मंत्री शंकर चक्रवर्ती भी एक वकील है. उस वक्त मंत्री के घर में कोई सुरक्षा कर्मचारी नहीं था. काफी देर तक आवाज देने के बाद व्यवसायी वहां से लौट ही रहे थे कि पुलिस ने अधिवक्ता सुदीप राय चौधरी के घर के सामने से उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
घटना के बाद इलाके कई अधिवक्ता बालुरघाट थाने में हाजिर होकर विरोध प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलांजन राय ने कहा कि मंत्री के घर में कोई भी सुझाव लेने के लिए जा सकता है. जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा कि दोनों व्यवसायी मछली का व्यापार करते हैं.