19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक स्पॉटों पर अवैध शराब की बिक्री जोरों पर

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में स्थित विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. सिलीगुड़ी में आम तौर पर 25 दिसंबर के बाद से ही पिकनिक मनाने का दौर शुरू हो जाता है, जो फरवरी के अंतिम सप्ताह तक चलता है. इस इलाके में दुधिया, सुकना, फूलबाड़ी, […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में स्थित विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. सिलीगुड़ी में आम तौर पर 25 दिसंबर के बाद से ही पिकनिक मनाने का दौर शुरू हो जाता है, जो फरवरी के अंतिम सप्ताह तक चलता है. इस इलाके में दुधिया, सुकना, फूलबाड़ी, गुलमा, मिलनमोड़, मंगपंग, गाजलडोबा, फाराबाड़ी आदि प्रमुख पिकनिक स्पॉट है. रविवार तथा छुट्टियों के दिन इन स्थानों पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ लगती है. पिछले कुछ दिनों में हुए घटनाक्रम के बाद आम परिवार के लिए इन स्थानों पर जाकर पिकनिक मनाना सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी खतरनाक हो गया है.

सिलीगुड़ी के निकट फाराबाड़ी में पिछले दिनों पिकनिक मनाने के दौरान पार्थ राय नामक एक छात्र की हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले की अभी भी जांच कर रही है और अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर इन दिनों हुड़दंगियों का बोलबाला है. खुलेआम अवैध शराब की बिक्री की वजह से हुड़दंगी पिकनिक के दौरान शराब पीकर जमकर उत्पात मचाते हैं. महिलाओं तथा लड़कियों के छेड़छाड़ की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है. हर दिन ही कहीं न कहीं पिकनिक के दौरान महिलाओं के छेड़छाड़ को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. सोमवार को फाराबाड़ी जंगल में भी कुछ इसी तरह की घटना घटी.

वहां भी आरोप है कि लड़कियों को देखकर गाना गाने को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद ने इतना गंभीर रूप धारण कर लिया कि एक छात्र की हत्या तक हो गई. कमोबेश सभी पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं के बराबर है. नाम के तौर पर एक-दो पुलिस वालों की तैनाती कर दी जाती है. आरोप है कि यह पुलिस वाले भी झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने नहीं आते हैं. सोमवार को जिस छात्र की हत्या हुई है, उसके दोस्तों ने भी पुलिस पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि मारपीट की घटना के बाद वह लोग एक पुलिस वाले के पास मदद मांगने के लिए गये थे. पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. इस संबंध में हालांकि सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा का कहना है कि विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है.

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया गया है. दूसरी तरफ पिकनिक स्पॉटों का हाल बिल्कुल अलग है. हर पिकनिक स्पॉट पर धड़ल्ले से देशी एवं विदेशी शराब की बिक्री जारी है. शराब की बिक्री में उस इलाके के दबंग लोग ही शामिल हैं. पुलिस के सामने सब कुछ हो रहा है, लेकिन अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

वन क्षेत्र वाले पिकनिक स्पॉटों की हालत तो और भी खराब है. गुलमा, सेवक, फाराबाड़ी आदि वन क्षेत्र में पिकनिक मनाने वाले तेज आवाज के साथ माइक बजाकर दिन भर हंगामा मचाते हैं. कई बार तो यह लोग हाथियों के कोरीडोर तक पहुंच जाते हैं. पिकनिक मनाने वालों की वजह से जंगली जानवरों को भी काफी परेशानी होती है. कई लोगों ने विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर अवैध शराब की बिक्री रोकने तथा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग पुलिस से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें