19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला तस्करी व देह व्यापार की समस्या ने धारण किया विकराल रूप

सिलीगुड़ी: नेपाल में आये भयानक भूकंप व डुवार्स के चाय बागानों की हालात खस्ता होने के बाद से मानव तस्करी व देह व्यापार का गोरखधंधा उत्तर बंगाल के डुआर्स एवं पहाड़ी क्षेत्रों में काफी बढ़ा है. यह बातें विधान सभा वूमेन चिल्ड्रेन वेलफेयर स्टेंडिग कमिटी की अध्यक्षा फिरोजा बेगम ने कही़ इससे पहले सिलीगुड़ी के […]

सिलीगुड़ी: नेपाल में आये भयानक भूकंप व डुवार्स के चाय बागानों की हालात खस्ता होने के बाद से मानव तस्करी व देह व्यापार का गोरखधंधा उत्तर बंगाल के डुआर्स एवं पहाड़ी क्षेत्रों में काफी बढ़ा है. यह बातें विधान सभा वूमेन चिल्ड्रेन वेलफेयर स्टेंडिग कमिटी की अध्यक्षा फिरोजा बेगम ने कही़ इससे पहले सिलीगुड़ी के राज्य अतिथि आवास में वूमेन चिल्ड्रेन वेलफेयर स्टेंडिग कमिटी की एक बैठक हुयी. आज की बैटक में मानव तस्करी सहित, आंगनबाड़ी केंद्रो को चलाने में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुयी. इस कमिटी के सद्स्य दार्जिलिंग जिले के अंतर्गत स्थित होम, आंगनबाड़ी केंद्र एवं चाय बागानों का भी दौरा करेंगे.

फिरोजा बेगम ने कहा कि बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, चीन आदि देशों की सीमा नजदीक है़ इसी का फायदा उठाकर तस्कर बड़ी ही आसानी से इस इलाके की बच्चियों और बच्चों को सीमा पार पहुंचाते हैं. सरकार की ओर से काफी परियोजनाएं हैं. आंतरिक समस्या एवं तस्करों के अधिक सक्रिय होने की वजह से इसपर रोक नहीं लग पा रही है. आज की बैठक में इन सारी समस्याओं पर विचार किया गया़ एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपा जायेगा.

फिरोजा बेगम ने आगे बताया कि मुख्यत: चौदह वर्ष उम्र तक के बच्चों व बच्चियों की शिक्षा से लेकर सभी तरह की व्यवस्था के लिए यह कमिटी काम कर रही है़ बैठक में उपस्थित जिला बाल संरक्षण अधिकारी मृणाल घोष ने बताया कि आज की बैठक में जिले के महिलाओं व बच्चों की वर्तमान स्थिति पर चरचा की गयी. जिले में जिला प्रशासन की ओर से बच्चियों व बच्चों को लिये वी केयर एवं हंगर फ्री परियोजना चलाया गया है जिसका काफी अच्छा परिणाम भी देखने को मिला है. जिले में राज्य सरकार के कन्याश्री परियोजना का भी अच्छा परिणाम सामने आया है. उन्होंने माना कि बाल मजदूरी, बच्चियों की तस्करी एवं देह व्यापार आदि समस्या काफी बढ़ी है. इस समस्या के समाधान के लिये आंगनबाड़ी पर विशेष जोर दिया गया है, ब्लॉक एवं गांव स्तर पर बाल संरक्षण कमिटी का गठन हुआ है़ वार्ड स्तर पर कमिटी का गठन होना है, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि बाल विवाह को नियंत्रित करने में काफी हद तक सफलता मिली है. कमिटी के सदस्य आगामी शुक्रवार तक होम, आंगनबाड़ी केंद्र एवं आस पास के चाय बागानों का दौरा कर वापस लौट जायेंगे.

आज की बैठक में कमिटी सदस्य के रूप में राज्य के 12 विधायक, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी एवं कई गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थान के प्रतिनिधि के अलावा सिलीगुड़ी के महकमा शासक राजनबीर सिंह कपूर भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें