खबर फैलते ही लोगों का हुजूम भी कैनल के ब्रीज पर उमड़ पड़ा. लेकिन फाटक के पास पहुंचकर नदी से लाश निकालने का साहस किसी में नहीं था. सुबह से दोपहर तक पुलिस मूक दर्शक बनी खड़ी रही. लेकिन लाश को नदी से बाहर निकालने के लिए किसी तरह की हरकत करती नजर नहीं आयी. खबर पाकर मौके पर पहुंचे बागडोगरा के गोसांईपुर निवासी व पेशे से ऑटो चालक कशमेरा ने साहस दिखाया. दोपहर करीब 1.30 बजे एक नौका पर सवार होकर नदी में कू और पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाश को नदी से बाहर निकाला. फांसीदेवा थाना की पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में कर लिया. इंस्पेक्टर के फोनिंग ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लाश की शिनाख्त की है. रविवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
Advertisement
24 दिनों के बाद तेल टैंकर चालक की मिली लाश
सिलीगुड़ी. 24 दिनों के बाद एक तेल टैंकर के चालक की लाश फूलबाड़ी कैनल के फाटक के पास तीस्ता नदी से बरामद हुइ. मृत चालक रवींद्र दास उर्फ रवि (50) सिलीगुड़ी का घर 40 नंबर वार्ड के एकटियाशाल में है. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे स्थानीय ग्रामीणों ने कैनल के एक फाटक के पास […]
सिलीगुड़ी. 24 दिनों के बाद एक तेल टैंकर के चालक की लाश फूलबाड़ी कैनल के फाटक के पास तीस्ता नदी से बरामद हुइ. मृत चालक रवींद्र दास उर्फ रवि (50) सिलीगुड़ी का घर 40 नंबर वार्ड के एकटियाशाल में है. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे स्थानीय ग्रामीणों ने कैनल के एक फाटक के पास एक लाश को तैरते देख हाथोंहाथ पुलिस को सूचित किया. सूचना पाते ही फांसीदेवा थाना एवं एनजेपी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची.
16 दिसंबर को तेल टैंकर के तीस्ता नदी में गिरने से हादसा
मृत रवि के दामाद आशित विश्वास ने बताया कि बीते महीने के 16 दिसंबर की शाम करीब 7.30 बजे आमबाड़ी पुलिस चौकी के नवपाड़ा के पास तेल टैंकर का एक बोलेरो के साथ टक्कर हुई थी. इस हादसे में तेल टेंकर तीस्ता कैनल में गिर गयी. इसके बाद से ही उनके ससुर का कोई अता-पता नहीं चल रहा था. टैंकर ससुर खुद चला रहे थे. ससुर खुद तेल टेंकर चलाकर जलपाईगुड़ी से सिलीगुड़ी लौट रहे थे. मृत रवि ने अपने पीछे पत्नी वासना के अलावा तीन लड़की, एक छोटा लड़का छोड़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement