सिलीगुड़ी : स्निग्धा रेकॉडिंग सिलीगुड़ी की ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजीत कर 11 गरीब छात्रों को आर्थिक सहायता के रूप में 27 हजार 5 सौ रुपये की आर्थिक मदद की गयी.
इस अवसर पर गायक अरिंदम राय ने कहा कि 28 अप्रैल 2013 को हमने बंग्ला एलबम श्रद्धांजलि की लॉचिग की थी. हमने उस समय यह निश्चय किया था कि इस एलबम से जो भी पैसा अर्जीत होगा,उसे गरीब छात्रों की मदद के लिए दे दिया जायेगा. इस एलबम से 27 हजार 5 सौ रुपये अर्जीत हुआ था.
जिसे आज गरीब छात्रों में बांट दिया गया. जिन छात्रों को आर्थिक सहायता दी गयी. आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाले छात्र है– निपम राय,खोरीबाड़ी हाई स्कूल, मोहम्मद शाहीद, खोरीबाड़ी हाई स्कूल, सौरभ घोष, नक्सलबाड़ी नंद प्रसाद हाई स्कूल, पलाश विश्वास ,नक्सलबाड़ी नंद प्रसाद हाई स्कूल, विदिशा गुप्ता, सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल, शिवली सूत्रधर सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल, शुभ बर्मन, अमियो पाल चौधरी हाई स्कूल, रितिक ठाकुर माटीगाड़ा हरसुंदर हाई स्कूल, मोहम्मद नसीम अली, फांसीदेवा हाई स्कूल, सरस्वती मुर्मू मूर्ली गंज हाई स्कूल, प्रणव कुमार कुंदू वर्दकांत विद्यापीठ के छात्र शामिल थे. सभी छात्रों को 25-25 सौ रुपये दिये गये.