विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों लड़कियों को नर्व वर्ष पर आयोजित पार्टी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था और वापस लौटने नहीं दिया गया. सिलीगुड़ी में डांस बार से जुड़े लोगों ने तीनों को पकड़ कर डाबग्राम के निकट दुर्गा नगर इलाके में रख लिया. उधर दिल्ली में तीनों लड़कियों के परिवार वाले परेशान थे. परिवार वालों को यह पता था कि लड़कियां सिलीगुड़ी में कार्यक्रम प्रस्तुत करने गयी हैं. किसी तरह से एक लड़की का संपर्क मोबाइल के माध्यम से अपने भाई के साथ हो गया. उसने अपने भाई को पूरे मामले की जानकारी दी. उसके भाई ने दिल्ली में तो इस मामले की शिकायत करायी ही, साथ ही महिला तस्करी रोकने की दिशा में काम कर रहे एक गैर-सरकारी स्वयंसेवी संगठन शक्तिवाहिनी से भी संपर्क किया. दिल्ली में शक्तिवाहिनी के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी में रिजनल हेड दीप बनर्जी को इसकी जानकारी दी. दीप बनर्जी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीआईडी भवानी भवन एवं भक्तिनगर थाने से संपर्क साधा. उसके बाद भक्तिनगर थाना पुलिस ने दुर्गा नगर इलाके से तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में धारा 370/34 के तहत एफआईआर संख्या 25/16 दर्ज कर ली है.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दीप बनर्जी का कहना है कि आम तौर पर सिलीगुड़ी तथा डुवार्स एवं उत्तर बंगाल से महिलाओं की तस्करी होती है. यहां की महिलाओं एवं लड़कियों को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद आदि स्थानों पर भेज दिया जाता है. ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली के लड़कियों की सिलीगुड़ी में तस्करी की गई है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी के कई डांस बारों में जोर-जबरदस्ती लड़कियां रखी गई हैं. उन्होंने पुलिस से ऐसे डांस बारों के खिलाफ अभियान शुरू करने की मांग की.