Advertisement
बिजली कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन
सिलीगुड़ी : बार-बार लोडशेडिंग, लो वोल्टेज तथा अधिक बिजली बिल भेजे जाने का विरोध करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं ने बृहस्पतिवार को सेवक रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ऑल बंगाल इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन की ओर से इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को […]
सिलीगुड़ी : बार-बार लोडशेडिंग, लो वोल्टेज तथा अधिक बिजली बिल भेजे जाने का विरोध करते हुए विद्युत उपभोक्ताओं ने बृहस्पतिवार को सेवक रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ऑल बंगाल इलेक्ट्रीसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन की ओर से इन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को एक ज्ञापन भी दिया.
इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए संगठन के सचिव शंकर पाल ने कहा कि सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी इलाके में कई उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से अनाप-शनाप बिजली बिल दिये जा रहे हैं. कई छोटे-मोटे दुकानदारों ने 80 से 90 हजार रुपये बिजली बिल आने की शिकायत की है. उन्होंने कर्मचारियों पर गलत मीटर रीडिंग करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी समय पर मीटर रीडिंग नहीं करते हैं. कई बार मीटर रीडिंग किसी और की होती है और उसका बिजली बिल किसी और उपभोक्ता को थमा दिया जाता है.
उन्होंने राज्य सरकार पर लगातार बिजली बिल बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता में आने के बाद से तृणमूल सरकार अब तक 12 बार बिजली बिल में बढ़ोत्तरी कर चुकी है. वाम मोरचा के शासनकाल में प्रति युनिट बिजली की कीमत 4.23 पैसे थी, जिसे बढ़ाकर वर्तमान में प्रति युनिट 6.56 पैसे कर दिया गया है. इतना ही नहीं, राज्य सरकार इन दरों में और 2.37 पैसा प्रति युनिट बढ़ाना चाहती है. अत्यधिक बिजली बिल का सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है.
श्री पाल ने बीपीएल कार्डधारक बिजली उपभोक्ताओं को 25 युनिट बिजली मुफ्त मुहैया करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिजली बिल में गड़बड़ी की समस्या खत्म नहीं की गई, तो वह लोग और भी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement