सिलीगुड़ी : जापानी बुखार इंसेफलाइटिस ने फिर से सिलीगुड़ी में दस्तक दे दी है. जानकारी के अनुसार, इस बीमारी की वजह से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक 11 महीने की बच्चे की मौत हो गयी है. डॉक्टरों ने मौत का कारण एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम बताया है. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद फिरदौसा नामक उस बच्चे को 2 जनवरी को गंभीर रूप से बीमार स्थिति में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया था.
जांच के बाद उसके अंदर एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के लक्षण पाये गये और जांच रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो गयी. तीन दिनों के बाद पांच जनवरी को शाम साढ़े चार बजे उसकी मौत हो गयी. यहां उल्लेखनीय है कि पछले वर्ष भी सिलीगुड़ी में इस बीमारी ने अपना कहर बरपाया था. तब सिर्फ उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ही में 80 लोगों की मौत हो गयी थी.
पूरे उत्तर बंगाल में इस बीमारी से 100 से भी अधिक लोग मारे गये थे. मेडिकल सूत्रों ने बताया कि मृतक का घर सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के अधीन राजीवनगर में है. मृतक के पिता मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि बच्चे को बुखार रहने की शिकायत के बाद अस्पताल में भरती कराया गया था.