पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पवित्र राय ने तीन महीने पहले ही पिस्तौल का लाइसेंस हासिल किया था. उसके बाद दो लाख रुपये में उसने ऑटोमेटिक पिस्तौल खरीद ली थी. पिस्तौल लेने के समय उसने 50 राउंड गोली भी खरीदी थी. पुलिस हालांकि अब तक एक गोली भी बरामद नहीं कर पायी है. पुलिस ने 50 राउंड गोलियों का पवित्र राय से हिसाब मांगा है.
सूत्रों ने बताया कि मंत्री कृष्णेन्दू चौधरी की निकटता की वजह से वह तृणमूल कांग्रेस में दबंग नेता के रूप में सामने आया और पंचायत समिति के चुनाव में जीत के बाद इंगलिश बाजार पंचायत समिति का अध्यक्ष भी बन गया. इससे पहले वह एक इंजीनियर के साथ भी मारपीट कर चुका है. यह मामला पहले ही अदालत में चल रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि मालदा के कुलीपाड़ा इलाके में तीन दिनों पहले पवित्र राय द्वारा चलायी गयी गोली में दो युवकों की मौत हो गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.