28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवित्र राय को तीन महीने पहले ही मिला था लाइसेंस

मालदा: दो युवकों की हत्या के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा इंगलिश बाजार पंचायत समिति के अध्यक्ष पवित्र राय ने दो लाख रुपये में अपने ऑटोमेटिक लाइसेंसी पिस्तौल की खरीद की थी. पवित्र राय इन दिनों पुलिस रिमांड पर हैं और पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अब तक कई तथ्यों का खुलासा […]

मालदा: दो युवकों की हत्या के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा इंगलिश बाजार पंचायत समिति के अध्यक्ष पवित्र राय ने दो लाख रुपये में अपने ऑटोमेटिक लाइसेंसी पिस्तौल की खरीद की थी. पवित्र राय इन दिनों पुलिस रिमांड पर हैं और पुलिस पूछताछ के दौरान उसने अब तक कई तथ्यों का खुलासा किया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पवित्र राय ने तीन महीने पहले ही पिस्तौल का लाइसेंस हासिल किया था. उसके बाद दो लाख रुपये में उसने ऑटोमेटिक पिस्तौल खरीद ली थी. पिस्तौल लेने के समय उसने 50 राउंड गोली भी खरीदी थी. पुलिस हालांकि अब तक एक गोली भी बरामद नहीं कर पायी है. पुलिस ने 50 राउंड गोलियों का पवित्र राय से हिसाब मांगा है.

उसको लाइसेंस कैसे मिला,इसपर भी सवालिया निशान लग रहा है़ वह शुरू से आपराधिक छवि का रहा है़ बताया जाता है कि पवित्र राय सत्ता एवं पैसे के नशे में हमेशा ही चूर रहता था. पिस्तौल खरीदने के बाद वह गोली चलाने की प्रेक्टिस करता था. सूत्रों की मानें तो इसी प्रैक्टिस में उसने अपनी सारी गोलियां दाग दी है. जिन दो युवकों की हत्या हुई है, उनके शरीर से निकली गोली पवित्र राय के लाइसेंसी पिस्तौल की है. इस बीच, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवित्र राय शुरू से ही इलाके में दबंग माना जाता था. आर्थिक रूप से वह काफी सुदृढ़ है. पेट्रोल पंप सहित और भी कई कारोबार को उसने फैला रखा है.

सूत्रों ने बताया कि मंत्री कृष्णेन्दू चौधरी की निकटता की वजह से वह तृणमूल कांग्रेस में दबंग नेता के रूप में सामने आया और पंचायत समिति के चुनाव में जीत के बाद इंगलिश बाजार पंचायत समिति का अध्यक्ष भी बन गया. इससे पहले वह एक इंजीनियर के साथ भी मारपीट कर चुका है. यह मामला पहले ही अदालत में चल रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि मालदा के कुलीपाड़ा इलाके में तीन दिनों पहले पवित्र राय द्वारा चलायी गयी गोली में दो युवकों की मौत हो गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें