जलपाईगुड़ी : शनिवार रात को बाइसन के धक्के से एक टाटा मैजिक गाड़ी के पलट जाने से सात लोग जख्मी हो गये. घटना कल रात साढ़े सात बजे डुवार्स के चापड़ामाड़ी जंगल के निकट पानझोरा जंगल किनारे 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी.
वाहन चालक दीनदयाल शाह ने कहा कि मालबाजार से नागराकाटा लौटते वक्त पानझोरा सड़क के निकट बाइसन ने टाटा मैजिक को धक्का मारकर पलट दिया. गाड़ी की रफ्तार कम होने से सभी यात्री जान से बच गये.
यात्रियों को हल्की चोटें आयी है. नागराकाटा के सुल्कापाड़ा स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक तुषार कांति दास ने कहा कि यात्रियों को ज्यादा चोट नहीं पहुंची है. पांच लोगों को माल अस्पताल व दो लोगों को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भेजा गया है.