28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी नगर निगम: बोर्ड बैठक में फिर हंगामा

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिये मेयर परिषद सदस्य नुरूल इस्लाम ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पर सहयता नहीं करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने इस विषय में जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुये कहा कि ऐसे भी पुलिस फोर्स कम है़ सिलीगुड़ी […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिये मेयर परिषद सदस्य नुरूल इस्लाम ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस पर सहयता नहीं करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने इस विषय में जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुये कहा कि ऐसे भी पुलिस फोर्स कम है़ सिलीगुड़ी नगर निगम के वाम बोर्ड के खिलाफ पिछले कई दिनों से चल रहे तृणमूल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद निगम के विरोधी दल के नेता नांटू पाल व तृणमूल कांग्रेस के अन्य वार्ड पार्षदों ने मेयर परिषद सदस्यों को घेरना चाहा़ हांलाकि मेयर परिषद अपने जवाब से निकलते चले गये. मेयर ने सिलीगुड़ी नगर निगम की सभी समस्याओं के लिये राज्य की तृणमूल सरकार को दोषी ठहराया है.

कई विषयों पर मेयर परिषद व विरोधी दल में जम कर हंगामा हुया़ सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड बैठक में विरोधी दल नेता नांटू पाल ने सिलीगुड़ी के विधायक डा. रूद्रनाथ भट्टाचार्य द्वारा निगम को किरण चंद शमसान घाट के विभिन्न कार्य के लिये दिये गये आठ लाख रूपये का विवरण मांगा. जवाब में लोक निर्माण विभाग के मेयर परिषद सदस्य नुरूल इस्लाम ने व्यौरा देते हुये कहा कि विधायक द्वारा तराई विद्यालय के मैदान में एलईडी लाईट, पेयजल एवं शमशान घाट में शव रखने के लिये एक स्लैब व दशकर्मा भंडार बनाने के लिये नौ लाख रूपये दिये हैं. इनमें से लाईट व पेयजल का कार्य समाप्त कराया जा चुका है.

अन्य कार्य भी कराये जा रहे हैं नांटू पाल ने निगम पर आरोप लगाते हुये कहा कि निगम इलाके में अब तक सिर्फ 51 प्रतिशत ही जापानी इंकेफ्लाइटिस का टीकाकरण हुआ है, जबकि पहाड़ एवं अन्य इलाकों में 80 प्रतिशत से अधिक टीकारण हुआ है. वार्ड पार्षद मौसमी हाजरा ने सभा में प्रश्न रखा कि निगम इलाके के अवैध निर्माण को कब तक तोड़ा जायेगा. जवाब में मेयर परिषद नुरूल इस्लाम ने पुलिस प्रशासन पर असहयोग का आरोप लगाते हुये कहा कि 17 दिसंबर को तीन अवैध निर्माण को तोड़ने का फैसला निगम की ओर से लिया गया था़ दस दिन पहले ही पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी थी़ इसके साथ ही पुलिस उपलब्ध कराने की मांग की गयी थी़.

पुलिस ने16 दिसंबर को पत्र भेजकर निगम को सूचित किया कि व 17 दिसंबर को फोर्स देने में असमर्थ हैं.इसके साथ ही अवैध निर्माण का पूरा ब्यौरा मांगा गया, जिसे तोड़ा जायेगा. इस आरोप पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि फोर्स अन्य किसी कार्य में व्यस्त होगी, इसी वजह से नहीं दिया होगा़ उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. तृणमूल वार्ड पार्षद प्रशांत चक्रवर्ती ने किताब वितरण करने वाले डीलरों के बकाये की जानकारी निगम बोर्ड से जाननी चाही तो शिक्षा संस्कृति व खेल विभाग के मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष की अनुपस्थिति में मेयर अशोक भट्टाचार्य ने बताया कि प्रशासक के समय 13 लाख रूपया बकाया था़ छह लाख रूपये दिये जा चुके हैं, अब सात लाख रूपया बकाया है.

तृणमूल वार्ड पार्षद निखिल सहनी ने अपना प्रश्न रखते हुये म्यूटेशन टैक्स पर सफाइ मांगी़ उपमेयर राम भजन महतो ने कहा कि वर्ष 2013 में राज्य वेल्यूएशन बोर्ड की सिफारिश पर टैक्स का निर्धारण किया गया है़ यहां उल्लेखनीय है कि 15 से 19 दिसंबर कर सिलीगुड़ी नगर निगम के पांचो बोरो कमिटी कार्यालय व निगम के विभिन्न वार्ड में सिलीगुड़ी नगर निगम में विरोधी दल तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. तृणमूल कांग्रेस ने आम लोगों से अतिरिक्त कर नहीं देने की अपील भी की है. श्री महतों ने कहा कि विरोधी दल जिस अतिरिक्त कर का विरोध अभी कर रही है वही विरोध अगर 2013 में किया होता तो शायद अभी रास्ते पर बैठने की जरूरत नहीं पड़ती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें