सिलीगुड़ी: टीचर्स एलिजिब्लिटी टेस्ट(टेट) के परीक्षार्थी के साथ राज्य सरकार ने खिलवाड़ किया है. 17 लाख आवेदकों में से मात्र 17 हजार छात्रों का पास होना, बताती है कि राज्य में कितने युवा बेरोजगार है.
छात्रों के मुख से आर्थिक लेन-देन की बाते भी सामने आ रही है. यह कहना है डीवाईएफआई के जिलासचिव शंकर घोष का. गौरतलब है कि शुक्रवार को सिलीगुड़ी थाना में प्रदर्शन किया गया और आईसी को ज्ञापन सौंपा गया. जिला सचिव ने मांग की है कि प्राथमिक जिला अध्यक्ष पर आर्थिक लेने- देन की बाते सामने आयी. उनपर कार्रवायी होनी चाहिए.