सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार अब तक 10 लाख लोगों को रोजगार दे चुकी है. लेकिन आस-पास बेरोजगारों की फौज दिखायी पड़ती है. वह बेरोजगारों को बेकारी भत्ता की बात करती है. लेकिन जरूरी यह है कि रोजगार के लिए क्षेत्र तलाशे जायें. इसका दायित्व इस सरकार पर है. यह कहना है दार्जिलिंग लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी का. गौरतलब है कि कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी एंप्लायमेंट एक्सचेंज की संयुक्त निदेशिका को ज्ञापन सौंपा गया. सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न जानकारी मांगी गयी है. इसके लिए कमेटी ने विभाग को सात दिनों का समय दिया है.
अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने बताया कि हम जानना चाहते है कि 18 मई 2011 से अब तक सिलीगुड़ी महकमा के कितने युवाओं को यहां से नौकरी मिली है. जहां तक हमें सूचना है कि वर्ष 2008 से एंप्लायमेंट एक्सचेंज से अब नियुक्ति नहीं होती. ऐसे में रोजाना सैकड़ों युवाओं को क्यों यहां कार्ड बनवाया जाता है? सरकार का पैसा बर्वाद हो रहा है, इस कार्यालय से. दार्जिलिंग युवा कांग्रेस की ओर से कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जिला कमेटी के उपाध्यक्ष माधव सिंहो, महासचिव अनंदिता राय दास, विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष कन्हैया पाठ, डाबग्राम -फुलबारी क्षेत्र के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, संजीत महतो, रंजीत झा, पंकज साह, प्रशांत सिंहल, सिकंदर हुसैन सहित विभिन्न युवा नेताओं ने इस आंदोलन में भाग लिया.
संयुक्त निदेशक पद्मा दोरजी ने बताया कि 18 मई 2011 से अब तक की नियुक्ति और रेजिस्ट्रेशन के विषय में अभी हमारे पास कोई डाटा नहीं है. लेकिन 1095 से लेकर अब तक 91 हजार 686 छात्रों ने पंजीयन करवाया है. इसमें 60 हजार, 865 लड़के है.2008 से एक्सचेंज नियुक्ति नहीं करती. लेकिन महाविद्यालय, नगर निगम, सिलीगुड़ी महकमा के विभिन्न सरकारी कार्यालय में ग्रुप सी और डी के लिए नाम भेजती है. 2008 में हाइकोर्ट के निर्देश के बाद अब विज्ञापन के द्वारा नियुक्ति और रोजगार के लिए सूचना दी जाती है.